
शिमला और गगल को हवाई सेवा से जोड़ने वाली विमानन कंपनी एलायंस एयर ने अपने यात्रियों को तोहफा दिया है। दो फरवरी से शिमला-धर्मशाला हवाई रूट पर 630 रुपये कम चुकाने होंगे, जबकि धर्मशाला से शिमला जाने पर भी यात्रियों को 315 रुपये कम देने होंगे। इससे सैलानियों और स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी।
जानकारी के अनुसार पर्यटन के ऑफ सीजन में विमानन कंपनी एलायंस एयर ने हिमाचल में चल रही घरेलू उड़ानों के हवाई किराये में कटौती की है। विमानन कंपनी अब 55 मिनट में यात्रियों को शिमला से गगल पहुंचाने की एवज में 1714 रुपये वसूल करेगी, जबकि इससे पहले इस रूट पर किराया 2344 रुपये था। राजधानी शिमला से गगल एयरपोर्ट के लिए उड़ान सुबह 8:45 बजे होगी, जो 55 मिनट के बाद 9:40 बजे गगल एयरपोर्ट पर लैंड होगी।
वहीं, गगल एयरपोर्ट से शिमला के लिए हवाई जहाज सुबह 10.05 बजे उड़ान भरेगा और 45 मिनट के बाद 10:50 बजे शिमला एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। इस दौरान यात्रियों से 2549 रुपये के स्थान पर 2234 रुपये वसूल किया जाएगा। विमानन कंपनी एलायंस एयर की आधिकारिक वेबसाइट पर भी नए समय के अनुसार कम हुए किराये का शेड्यूल अपलोड हो चुका है।