आठ ग्राम स्मैक और 63 हजार नकदी के साथ मां-बेटा गिरफ्तार, हिमाचल के इस जिले का है मामला

smack recovered from mother and son in sirmour himachal pradesh

पुलिस थाना पांवटा ने देवीनगर वार्ड-10 में स्मैक और नगदी के साथ आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पांवटा साहिब थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नगर परिषद के वार्ड-10 के कृपाल शिला गुरुद्वारा से पास एक महिला और उसका बेटा अक्षय अपने घर में स्मैक-चिट्टा बेचने का अवैध कारोबार करते हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने छापा मारा। दौरान पुलिस को दोनों आरोपियों के पास से 8 ग्राम स्मैक तथा 63,000 रुपये नकदी बरामद हुई। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने कहा कि आरोपी मां-बेटे के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पांवटा थाना जांच टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

महिलाओं की भागिदारी बढ़ा रही चिंता
पुलिस ने सिरमौर जिला में कुछ समय से नशे के कारोबार में संलिप्त कई महिलाओं को पकड़ा है। इसके बाद लोगों में चिंता भी बढ़ रही है। एक तरफ कई पंचायतों में महिलाओं ने नशे के खिलाफ मोर्चा भी खोला है तो दूसरी तरफ महिलाओं की गिरफ्तारी से चिंता बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *