अभिनेता बनना चाहते थे बॉलीवुड गायक मोहित चौहान, संगीत का नहीं लिया प्रशिक्षण

पहाड़ों से बचपन की बहुत सी पुराने यादें जुड़ी हैं, जब भी शिमला आता हूं, संकट मोचन मंदिर में जाना कभी भी नहीं भूलता। यह बात गेयटी थियेटर में अंतरराष्ट्रीय कहानीकार महोत्सव में भाग लेने पहुंचे बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक मोहित चौहान ने कही। उन्होंने कहा कि वे गायक नहीं बल्कि अभिनेता बनना चाहते थे। उन्होंने कहा कि वह हिमाचली लोकगीतों को बॉलीवुड में पहचान दिलाने के लिए भी काम कर रहे हैं। माये नी मेरिए हिमाचली लोकगीत उन्हें बेहद पसंद है। 

उन्होंने कहा कि उनके पिता की सरकारी नौकरी करते थे। नौकरी के दौरान उनके प्रदेश में कई जगह ट्रांसफर हुए। इसके कारण उन्होंने हिमाचल प्रदेश के कई स्कूलों में पढ़ाई की है। इनमें सेंट ल्यूक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन और कुल्लू में अवर लेडी ऑफ स्नो हाई स्कूल शामिल हैं। छुट्टियों के दौरान अपने माता पिता से साथ वह शिमला घूमने आते थे। ऐसे में हर बार संकट मोचन मंदिर जाते थे। इसके बाद  उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से संबद्ध धर्मशाला के एक सरकारी कॉलेज से भूविज्ञान में मास्टर ऑफ साइंस की उपाधि हासिल की

बंगाली, कन्नड़, मराठी और तमिल में भी गाए गीत
मोहित चौहान को मुख्यतः उनके रोमांटिक गानों के लिए ज्यादा जाना जाता है। उन्होंने कुनफाया कुन, फिर से उड़ चला, मसकली, तेरे बिना जी ना लगे, याद तेरी आए और प्यार करना ना था सहित अन्य कई हिट हिट गाने गाए। उन्हें दो बार बेस्ट प्लेबैक सिंगर के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। उन्होंने हिंदी ही नहीं बंगाली, कन्नड़, मराठी और तमिल समेत अन्य भाषाओं में भी गीत गाए हैं।

संगीत का नहीं लिया प्रशिक्षण
मोहित चौहान का जन्म सिरमौर जिले में हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्होंने संगीत में कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया है, लेकिन अक्सर अपने भाई के साथ गायन का अभ्यास करते थे। वह अपने दादा से प्रभावित हुए जो एक शास्त्रीय गायक थे और हारमोनियम बजाते थे। उन्होंने बताया कि वह गायक नहीं बल्कि अभिनेता बनना चाहते थे। इसके लिए इन्होंने थिएटर में काम किया और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में भी दाखिला भी लिया था।

ये गाने हुए मशहूर 
तुम से ही –जब वी मेट 
तुझे भुला दिया – अंजाना अंजानी 
साड्डा हक –रॉकस्टार
जो भी मैं – रॉकस्टार 
फिर से उड़ चला -रॉकस्टार 
पिहू बोले –परिणीता 
ख्वाबों के परिंदे – ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *