हरदयाल भारद्वाज बोले- भर्तियों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष पर आरोप लगाना असांविधानिक

Himachal Pradesh Hardayal Bhardwaj says it is unconstitutional to accuse Assembly Speaker over recruitments

विधानसभा सचिवालय के संयुक्त निदेशक और मुख्य प्रवक्ता हरदयाल भारद्वाज ने कहा कि यदि तथ्य जाने बिना कोई सोशल मीडिया के माध्यम से सांविधानिक पद पर आक्षेप लगाएगा तो वह सांविधानिक पद की मर्यादा और विशेषाधिकार हनन का उल्लंघन माना जाएगा। भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का पद सांविधानिक है। भर्तियों को लेकर अध्यक्ष के ऊपर आरोप लगाना असांविधानिक है।

प्रदेश विधानसभा में भी राजभवन, उच्च न्यायालय और प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरह भर्तियां निजी सचिवालयों की ओर से ही की जाती हैं। भर्ती प्रक्रिया में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है और सभी भर्तियां उच्चतम न्यायालय की ओर से निर्दिष्ट सभी वर्गों को आरक्षण अनुरूप पूर्व की भांति निर्धारित नियमों तथा मापदंडों के अनुसार की गई हैं।

भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा सचिवालय में अभी हाल ही में हुई भर्तियों पर तथ्यहीन, गैरजिम्मेदाराना और भ्रामक बयानबाजी की जा रही है। जबसे विधानसभा अस्तित्व में आई है, तबसे लेकर नियुक्तियों में सभी जिलों के अभ्यर्थियों का पात्रता के अनुरूप चयन किया गया है। जिनमें क्रमवार शिमला से 37, सिरमौर से 11, बिलासपुर से 03, हमीरपुर से 07, कांगड़ा से 36, ऊना से 3, चंबा से 5, मंडी से 49, किन्नौर से 1, सोलन से 14, कुल्लू से 1, उत्तराखंड से 02 और चंडीगढ़ से 1 को नियुक्तियां दी गई हैं।

वर्तमान में मेरिट के आधार पर की गई नियुक्तियों में प्रदेश के सभी जिलों से क्रमश: शिमला से 2, सिरमौर से 2, बिलासपुर से 1, हमीरपुर से 7, कांगड़ा से 1, ऊना से 1, चंबा से 15, मंडी से 2 और लाहौल-स्पीति से 1 अभ्यर्थी का चयन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *