
ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने निकाय चुनाव के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया के मॉडल टाउन स्थित आवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई देर रात तक जारी है। यहां से क्या बरामद हुआ, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। करनाल के पूर्व सांसद संजय भाटिया और नीतिसेन भाटिया समेत परिवार के सदस्य भी अंदर मौजूद हैं। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब स्थित इनकी दवा कंपनी पर भी दबिश दिए जाने की सूचना है।
सूत्रों का दावा है कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के कोडीन बेस सिरप बेचने के मामले में पूर्व में गिरफ्तार किए गए नीतिसेन के बड़े बेटे नीरज भाटिया और अवैध रूप से संपत्ति खरीद के मामले से से जुड़ी हुई है। इस जमीन के बारे में सिरमौर उपायुक्त से भी रिपोर्ट मांगी गई है। बताया जाता है कि ईडी की टीम जम्मू-कश्मीर और हरियाणा नंबर की तीन गाड़ियों में वीरवार सुबह करीब साढ़े छह बजे पानीपत पहुंची। उस समय भाजपा के वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया, उनके बेटे नीरज भाटिया समेत परिवार के सदस्य मौजूद थे। टीम ने आते ही परिवार के सभी सदस्यों और नौकरों के मोबाइल जब्त कर लिए। इधर, एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने कहा कि रेड की जानकारी नहीं है।