
माैसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दाैर जारी है। जबकि मध्य व निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है। चंबा, कुल्लू, शिमला, मंडी, किन्नाैर, लाहाैल-स्पीति, कांगड़ा व सिरमाैर जिले के ऊंचे इलाकों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। मनाली, अटल टनल रोहतांग, पांगी-भरमौर, शिमला के कुफरी व नारकंडा में भी बर्फबारी हुई। माैसम में आए बदलाव से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी शिमला में रात से रुक-रुककर बारिश जारी है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश में पूरा दिन बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। अटल टनल से स्टे तेलिंग गांव में बर्फबारी के साथ बर्फीला तूफान भी चल रहा है।
चंबा में 10 मार्गों पर यातायात
चंबा जिला के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और निचले क्षेत्रों बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बर्फबारी और बारिश से जिले के 10 मार्गों पर यातायात ठप है। इस कारण अपने गंतव्य की ओर जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग बंद पड़े मार्गों को बहाल करने के लिए जुट गया है। जिले में होने वाली बर्फबारी और बारिश से किसानों और बागवानों के चेहरों पर रौनक लौटी है। किसानों-बागवानों में राकेश कुमार, संजीव कुमार, दिलीप कुमार, प्रमोद ने बताया कि सेब की पैदावार के लिए बर्फबारी और अत्यंत ठंडा मौसम अधिक अनिवार्य है। जिला के भरमौर, पांगी के ऊपरी क्षेत्रों में पांच इंच, चंबा जोत मार्ग पर चार से छह इंच, लक्कड़मंडी, डैंनकुंड सहित पांगी की ऊपरी चोटियों में पांच से आठ इंच तक ताजा हिमपात हुआ है।
अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद
मनाली व आसपास के इलाकों में सुबह से ही बर्फबारी जारी है। सोलंगनाला और अटल टनल में भी जमकर बर्फबारी हुई है। ऐसे में अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है। मनाली से पर्यटक वाहनों को सिर्फ नेहरूकुंड तक जाने दिया जा रहा है। इससे आगे सोलंगनाला तक सिर्फ फोर बाई फोर वाहन ही भेजे जा रहे हैं।