चलती निजी बस पर पहाड़ी से गिरा मलबा, खाई में गिरने से बाल-बाल बची, दो यात्री घायल

landslide from the hill on a private bus, it narrowly escaped falling into the ditch, two passengers injured

हिमाचल प्रदेश के चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर चलती निजी बस पर अचानक पहाड़ी से मलबा गिर गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई और अगला हिस्सा सड़क से बाहर चला गया। हालांकि, चालक की सूझबूझ से बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। मलबे की चपेट में आने से दो यात्री घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 11:45 बजे   मंगली-चंबा रूट पर जा रही बस बड़ोह नामक स्थान पर पहुंची।

इस दौरान पहाड़ी से अचानक गिरे मलबे का आभास होते ही चालक ने बिना समय गंवाते हुए आपातकालीन ब्रेक लगा कर बस को खाई में गिरने से रोका। मलबे की वजह से बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जा पहुंची। इससे बस में माैजूद करीब 15 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। परिचालक ने  सभी 15 सवारियों को सुरक्षित बाहर  निकाला। हालांकि, दो सवारियों को चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *