हिमखंड में दबने से विदेशी पर्यटक की मौ# त, कोठी में हुई घ.टना, पुलिस ने मनाली पहुंचाया श# व

Himachal Pradesh Foreign tourist dies after being buried under an avalanche Kothi Manali

पर्यटन नगरी मनाली के अंतर्गत कोठी इलाके में हिमखंड में दबने से विदेशी पर्यटक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को मनाली पहुंचा लिया है। मामले की जांच की जा रही है।जानकारी के अनुसार रूस का पर्यटक डेनियल बार्बर अपने एक साथी मक्सीम व अन्यों के साथ स्कीइंग करने के लिए कोठी की तरफ गया था।

स्थानीय स्कीयर भी साथ में थे। कोठी में स्कीइंग करते हुए अचानक हिमखंड गिर गया और वह उसमें दब गया। हालांकि, हिमखंड बहुत छोटा था, लेकिन मुंह के हिस्से में बर्फ गिर गई। आशंका है कि इस वजह से उसका दम घुट गया और उसकी मौत हो गई। घटना के कुछ देर बाद हेलिकॉप्टर की मदद से उसकी लोकेशन का पता लगाया गया। उसे मिशन अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। रूसी दूतावास को भी सूचना भेजी जा रही है। शव को आगामी करवाई के लिए शवगृह में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *