
लाहौल घाटी की दुर्गम तिंदी पंचायत से एक गर्भवती महिला सहित दो महिला मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया है। दोनों को भुंतर एयरपोर्ट में हेलिकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाया और उसके बाद उन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया है।
दोनों बीमार महिलाओं को उचित उपचार के लिए जिला से बाहर लाने के लिए स्थानीय विधायक अनुराधा राणा ने सरकार से चौपर की मांग की थी। उन्होंने सरकार के ध्यान में लाया था कि घाटी के तिंदी में एक गर्भवती और एक अन्य महिला बीमार है जिन्हें यहां से एयरलिफ्ट किया जाना जरूरी है। जिसके चलते सरकार ने शुक्रवार को दोनों को एयरलिफ्ट करने के लिए चौपर की व्यवस्था की।
विधायक ने बताया कि गर्भवती महिला के साथ कुठाड़ गांव की एक 60 वर्षीय महिला जिसके कान से खून निकल रहा था। स्थानीय चिकित्सक ने उसे भी घाटी से बाहर रेफर किया था। लेकिन भारी बर्फबारी के बीच अभी सड़कें यातायात के लिए बाधित रहने से दोनों को एयरलिफ्ट करने की जरूरत थी।
लाहौल की तिंदी पंचायत के बाड़ा गांव की गर्भवती महिला तारा देवी (26) को भी चिकित्सक ने घाटी से बाहर रेफर किया था। 15 मार्च को उनका प्रसव तिथि है। विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ तिंदी पंचायत की प्रधान कमला देवी, प्यारे लाल शर्मा और राहुल ने तिंदी में दो मरीज रेफर करने की सिफारिश की थी।