
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के थाना बड़सर के तहत सलौणी गांव में एक घर में हुई चोरी की खूब चर्चा हो रही है। घर में चोरी करने वाले शातिरों ने पहले कांसे के बर्तनों में दावत उड़ाई और उसके बाद बर्तनों सहित रसोईघर से राशन, घी और अन्य सामान भी ले उड़े। जिस घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, वह गांव के बिल्कुल बीच में स्थित है, लेकिन किसी को भी चोरी की जरा सी भनक तक नहीं लगी। घर के बगल में बने रसोईघर में शातिर आराम से दावत उड़ा गए, लेकिन घर के अन्य कमरों में सो रहे परिवार के एक भी सदस्य को इसकी भनक तक नहीं लगी।
घर के मालिक अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने कभी भी रसोईघर में ताला नहीं लगाया था। उन्होंने कहा कि तीन किलो देसी घी, पांच किलो चीनी, पांच किस्म की सात किलो दालें, एक कुकर, अचार के डिब्बे, और कांसे की चार थालियां शातिरों ने चोरी की हैं। उन्होंने कहा कि रात को आलू-गोभी की सब्जी और माह-चने की दाल बनाई गई थी। यह सब्जी और दाल और कुछ चपातियां बच गई थीं। सुबह जब खाने बनाने के लिए रसोईघर में परिवार के सदस्य पहुंचे तो चोरी के बारे में पता चला।
सलौणी महिला मंडल प्रधान पिंकी शर्मा ने कहा कि गांव में कोई भी परिवार रसोईघर में ताला नहीं लगाता है। यह पहली दफा हुआ कि गांव में रसोईघर में चोरी हो गई है। उन्होंने कहा कि नशे के दलदल में फंसे युवा इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे है। नशे की जरूरत को पूरा करने इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। जिले में युवा लगातार नशे की लढ़ में फंसते जा रहे हैं। भोटा चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि फिलहाल उनके पास इस विषय पर कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।