
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी के गुल्लरवाला में एक किराए के मकान में देह व्यापार चल रहा था। यहां पर बाहर से महिलाओं को लाकर उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने इससे महिलाओं को छुड़वाया और मामले में शामिल एक महिला व सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार देररात बद्दी पुलिस को सूचना मिली की गुल्लरवाला के एक किराए के मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा है।
पुलिस ने कमरे में दबिश दी और मौके से 11 महिलाओं को छुड़वाया। इस अवैध कारोबार को चलाने वाली महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें बाद में नोटिस देकर छोड़ दिया गया। एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुल्लरवाला स्थित किराये की इमारत में छापा मारा। छापेमारी के दौरान नकदी, दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।