सीएम सुक्खू बोले- भाजपा की कथनी और करनी में अंतर, पांच गुटों में बंटी है

cm sukhu said There is a difference between BJP's words and actions; it is divided into five factions

हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र शुरू होने से पहले सोमवार दोपहर के समय कांग्रेस विधायक दल की बैठक पीटरहॉफ में आयोजित हुई। बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहे। बैठक में बजट सत्र को लेकर चर्चा की गई। साथ ही विपक्ष को किस तरह से जवाब देना है, इसे लेकर रणनीति बनाई गई।  मुख्यमंत्री ने कहा कि खुशी की बात है कि विधानसभा बजट सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक में इस बार विपक्षी दल शामिल हुआ है। भाजपा विधायक दल ने पहले प्लानिंग की बैठक का बायकॉट किया था और सर्वदलीय बैठक का भी बहिष्कार किया था लेकिन इस बार सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए । वहीं सत्र को बढ़ाने की विपक्ष की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का काम  विधानसभा का वाकआउट करना है। जबकि कांग्रेस का काम लोगों की सेवा करना है। विपक्ष मांग कर रहा है कि सत्र बढ़ाया जाए। विपक्ष सदन में बैठा रहे तो उन्हें सदन की कार्यवाही बढ़ाने में कोई दिक्कत नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने आप में ही परेशान है। जो खिलाड़ी कांग्रेस से गए हैं, वे राज्य के खिलाड़ी हैं और भाजपा के नेता जिले के खिलाड़ी है। इनको खेलने नहीं दे रहे हैं। भाजपा इस समय पांच गुटों में बंटी है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई दी है। कहा कि उन्होंने  पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। हम पूरी टीम को हिमाचल की शांत और सुंदर वादियों में आकर विश्राम करने के लिए आमंत्रित करते हैं। राज्य आप सभी का आतिथ्य करने के लिए गौरवान्वित महसूस करेगा। वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे पर ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री हैं और उन्होंने वहां पर लोगों की सेवा की है। ऐसे में इस तरह से परेशान करना सही नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *