लाहाैल सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, प्रदेश में इतने दिनों तक खराब रहेगा माैसम

 

Himachal Weather update:  Snowfall on high peaks including Lahaul, know forecast

हिमाचल प्रदेश के लाहाैल-स्पीति जिले सहित ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है।  रोहतांग दर्रा, अटल टनल व लाहौल घाटी में ताजा बर्फबारी से दुश्वारियां फिर बढ़ गई हैं। सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और कुल्लू सहित निचले क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। मौसम में आए बदलाव से किसानों-बागवानों की चिंता बढ़ गई है। लाहाैल में 136 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं। दोनों जिलों में अभी भी 150 के करीब सड़कें आवाजाही के लिए बंद हैं। वहीं राजधानी शिमला आज में हल्के बादल छाए हुए हैं। 

इतने दिन जारी रहेगी बारिश-बर्फबारी
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 11 और 17 मार्च  को लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 12 मार्च  को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 13 और 16 मार्च को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी हो सकती है। 14 और 15 मार्च को राज्य में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 14 मार्च कांगड़ा, कुल्लू व मंडी में भारी बारिश, जबकि लाहाैल-स्पीति में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 12 से 15 मार्च तक कई जिलों में अंधड़ का अलर्ट है। उधर, अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम व अधिकतम  तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसके बाद अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। साथ ही अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान 
शिमला में न्यूनत तापमान 11.6, सुंदरनगर 11.5, भुंतर 10.5, कल्पा 2.6, धर्मशाला 5.3, ऊना 9.2, केलांग -0.6, सोलन 9.0, मनाली 6.9, कांगड़ा 13.8, नाहन 13.1, मंडी 12.5, बिलासपुर 11.6, चंबा 12.7, डलहाैजी 8.8, कुकुमसेरी -2.8, भरमाैर 6.3, सेऊबाग 9.0, बरठीं 10.4, सराहन 5.0 व ताबो में -3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों के दाैरान मनाली में 5.0, कोठी 3.6, भरमौर 1.5, सुंदरनगर 1.2, शिलारू 1.0 व भुंतर में 0.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं  गोंधला में 16.0, केलांग 15.0 व कुकुमसेरी में 3.8 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *