बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए 17 से काउंसलिंग करवाएगा एचपीयू शिमला; 20 मार्च तक चलेगी काउंसलिंग

HPU Shimla will conduct counseling for admission in B.Ed course from 17th Counseling will run till 20th March

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) ने बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। जनवरी बैच के बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए यह काउंसलिंग विश्वविद्यालय के सभागार में 17 से 20 मार्च तक तक चलेगी। काउंसलिंग प्रक्रिया बीएड की 450 सीटों के लिए होगी, जिसके लिए कुल 580 आवेदन प्राप्त हुए हैं। काउंसलिंग के दौरान चयनित उम्मीदवारों को बीएड के पहले वर्ष के लिए 14,800 रुपये की फीस जमा करवानी होगी।

बीएड एडमिशन कमेटी के चेयरमैन प्रो. कुलदीप सिंह कटोच ने बताया कि काउंसलिंग शेड्यूल और अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर वीरवार को उपलब्ध करवा दी जाएगी। 17 मार्च को पहले दिन सभी वर्गों (जनरल, एससी, एसटी, पीएच, ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवारों की काउंसलिंग होगी। मेडिकल संकाय के लिए सुबह 10 से 12 बजे तक, नॉन-मेडिकल संकाय के लिए 12 से 2 बजे तक और कॉमर्स संकाय के लिए 2:30 से 5 बजे तक काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग में भाग लेने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को यूजी और पीजी में 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/पीएच वर्ग के उम्मीदवारों के पास 45 प्रतिशत या इससे अधिक अंक होने चाहिए।

18 मार्च को आर्ट्स संकाय की सीटों के लिए सुबह 10 से शाम 5 बजे तक काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग में वह उम्मीदवार भाग लेंगे जिन्होंने क्वालीफाइंग एग्जाम में 62 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 19 मार्च को भी आर्ट्स संकाय की सीटों के लिए काउंसलिंग होगी। इसमें 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा। 20 मार्च को फिर से आर्ट्स संकाय की सीटों के लिए काउंसलिंग होगी, जिसमें जनरल वर्ग के उम्मीदवारों के पास 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक और एससी/एसटी/ओबीसी/पीएच वर्ग के उम्मीदवारों के पास 45 प्रतिशत या इससे अधिक अंक होने चाहिए।

इग्नू : बीएससी और बीएड में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 16 को
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की ओर से जनवरी के लिए बीएससी (नर्सिंग) पोस्ट बेसिक और बीएड कार्यक्रमों में दाखिले के लिए 16 मार्च को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए इग्नू अध्ययन केन्द्र, राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा (शिमला) समेत मंडी, हमीरपुर, धर्मशाला और बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 168 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रवेश परीक्षा दो सत्रों में होगी। बीएड की प्रवेश सुबह 10 से 12 और बीएससी (नर्सिंग) की दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी। विवि की ओर से पात्र अभ्यर्थियों के हॉल टिकट जारी कर दिए गए हैं और इग्नू की वैबसाइट पर भी अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी हॉल टिकट वैबसाइट से डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *