बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में ड्राइवर को हिरासत में लिया, गाड़ी भी कब्जे में

Bilaspur firing Incident: The driver has been arrested in the case of attack on Bumber Thakur and the vehic

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में पुलिस ने उस गाड़ी और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है, जिसका इस्तेमाल शूटर ने भागने में किया था। हमले के दाैरान मौके पर 12 नहीं, करीब 22 से 24 राउंड फायरिंग हुई। सूचना के अनुसार गोलियां चलाने वाले आरोपियों की संख्या चार है। बताया जा रहा है कि शूटर गोलीकांड को अंजाम देने के बाद मंडी , कुल्लू की तरफ भागे हैं। हालांकि, इस मामले पर अभी जिला पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इसी मामले को लेकर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर बिलासपुर परिधि गृह में प्रेस वार्ता भी करने जा रहे हैं

बता दें कि होली पर्व पर शुक्रवार को बिलासपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दी थीं। वारदात उस समय हुई जब बंबर बिलासपुर में अपने आवास पर मौजूद थे। इस दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां पर आए और बंदूक से उन पर गोलियां चला दीं। गोली लगने से पूर्व विधायक, उनका पीएसओ घायल हो गया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीएसओ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूर्व विधायक आईजीएमसी शिमला में भर्ती है। बंबर ठाकुर को टांग में गोली लगी है। उधर, बंबर ठाकुर पर हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें हमलावरों भी दिख रहे हैं।

पहले भी बंबर ठाकुर पर हो चुका है हमला
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर 23 फरवरी 2024 को रेल लाइन निर्माण कंपनी के कार्यालय के बाहर भी हमला हुआ था। इस दौरान 11 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था। इस हमले के बाद 20 जून 2024 को बंबर ठाकुर पर हमले के मुख्य आरोपी पर कोर्ट परिसर के बाहर गोलियां चलाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने बंबर ठाकुर के बेटे सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 23 फरवरी को बंबर ठाकुर पर हुए हमले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने 9 जनवरी को कारतूस मामले में एक बार फिर गिरफ्तार किया था। इस दौरान बंबर ठाकुर ने आरोप लगाए थे कि उन पर जानलेवा हमला करने की तैयारी की जा रही है।  अब एक बार फिर बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *