चांजू में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना की काॅलोनी में भी.षण अ.ग्निकां.ड, मजदूर जिंदा ज.ला

massive fire broke out in the colony of the hydroelectric project under construction in Chanju, one worker bur

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चांजू में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना की श्रमिक काॅलोनी में भीषण अग्निकांड हुआ है। अग्निकांड में एक मजदूर की जिंदा जलकर माैत हो गई है। शुक्रवार आधी रात को यह दर्दनाक हादसा हुआ। मृतक की पहचान बिंदु पुत्र धर्मचंद निवासी संगेड के रूप में हुई है।

काॅलोनी में आग लगने के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस व दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने अग्निकांड की पुष्टि करते हुए कहा कि  पुलिस देखरेख में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। अग्निकांड में लाखों रुपये की संपत्ति भी जलकर राख हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *