अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर सोनू गिरोह के 10 गुर्गे पकड़े, तीन जिलों में चला रहे थे नेटवर्क

Spread the love

पुलिस ने चिट्टा तस्करों पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर सोनू गिरोह के दस और तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कुल्लू के आनी, निरमंड, मंडी के करसोग समेत कई क्षेत्रों में दबिश दी है।  पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों के बैंक खातों में कुछ महीनों में ही चार से पांच लाख रुपये के लेनदेन की बात सामने आई है। इससे पहले पुलिस गिरोह से जुड़े नौ तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी तक मामले में सरगना समेत 21 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। गिरोह शिमला के साथ ही कुल्लू और मंडी के करसोग क्षेत्र में नशा तस्करी के नेटवर्क को अंजाम दे रहा था। अभी तक गिरोह के सरगना समेत सभी तस्करों की जांच में एक करोड़ के लेनेदेन की बात सामने आ चुकी है।

 पुलिस ने यह कार्रवाई उपमंडल पुलिस अधिकारी रामपुर नरेश शर्मा की अगुवाई में की है। अभी तक की जांच में पुलिस ने आरोपियों की 9.22 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। पुलिस के मुताबिक तीन मार्च को सोहन लाल उर्फ सोनू निवासी करसोग जिला मंडी और गीता श्रेष्ट निवासी ओट जिला मंडी के कब्जे से 26.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। दोनों पति-पत्नी हैं। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान गहनों को भी जब्त किया है। इसकी कीमत 4,50,000 रुपये बताई जा रही है। दोनों खातों में जमा 4,72,537 रुपये को भी फ्रीज कर दिया है।

ये आरोपी किए गिरफ्तार
 तस्करी के मामले में पुलिस ने रितिक जिष्ट्र निवासी ननखड़ी, पुष्पेंद्र निवासी निरमंड कुल्लू, दिगम्बर सिंह निवासी कुमारसेन, पवन छेत्री निवासी दत्तनगर रामपुर, विपुल निवासी कुमारसैन, शशि कुमार निवासी ननखड़ी जिला शिमला, हनीलाल निवासी रामपुर, धीरज शर्मा निवासी झाकड़ी तहसील रामपुर, रमन कायथ निवासी रामपुर, धर्म सिंह ऊर्फ काकू सोनी निवासी निरमंड जिला कुल्लू को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *