भुंतर के युवक को नशा बेचने वाला पंजाब का सौदागर गिरफ्तार, आरोपी की गाड़ी में मिला 56 ग्राम चिट्टा

punjab drug dealer arrested

मनाली पुलिस थाना की टीम ने भुंतर तहसील निवासी युवक को चिट्टा बेचने वाले सौदागर को दबोच लिया है। आरोपी के कब्जे से इस दौरान 56 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया गया है।

 मनाली पुलिस थाना की टीम ने भुंतर तहसील निवासी युवक को चिट्टा बेचने वाले सौदागर को दबोच लिया है। आरोपी के कब्जे से इस दौरान 56 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को भुंतर स्थित एक होटल की पार्किंग से गिरफ्तार किया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि बीते दिन गश्त के दौरान पुलिस टीम ने 16 मील में कमल कपिल (32) पुत्र अमर नाथ निवासी गांव मौहल, तहसील भुंतर व जिला कुल्लू के कब्जे से 34 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने पंजाब के रहने वाले व्यक्ति शंकर नाहर (33) पुत्र देवस्त निवासी हाऊस नंबर 2444/3 नजदीक वाटर टैंक जवाहर नगर तहसील व जिला लुधियाना (पंजाब) से भुंतर में चिट्टा खरीदा था।

आरोपी कमल द्वारा बताए गए सह आरोपी शंकर को पकड़ने के लिए थाना स्तर पर ही टीम तैयार की गई। टीम ने भुंतर में स्थित उक्त होटल की पार्किंग में खड़ी गाड़ी में शंकर को काबू किया। इस दौरान जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 56 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस पर टीम ने शंकर नाहर को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अरोपियों के कब्जे से कुल 90 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। वहीं पंजाब के आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह ये नशा कहां से लेकर आया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *