
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा उपचुनाव के बाद से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री रमेश धवाला किसी न किसी बहाने प्रेशर पॉलिटिक्स का पैंतरा चलते जा रहे हैं। इस बार रमेश धवाला ने अपने घर पर आयोजित मोख के बहाने राजनीतिक खिचड़ी पका डाली। सोमवार को धवाला के घर धाम का स्वाद चखने के लिए हमीरपुर से पूर्व विधायक नरेंद्र ठाकुर, पालमपुर से प्रवीण शर्मा, कांगड़ा से संजय चौधरी और बैजनाथ से पूर्व विधायक दूलो राम पहुंचे। उन्होंने धवाला के साथ धाम का स्वाद तो लिया ही साथ ही बंद कमरे में राजनीतिक गुफ्तगू भी की। इसकी इलाके में काफी चर्चा है। धवाला के लिए व्रत पूजन मोख एक ऐसा बहाना रहा जिसके जरिये उन्होंने संबंधों का नवीनीकरण कर डाला।
इस धाम के जरिये धवाला ने अपने नए समीकरण, गठबंधन की मजबूती या फिर कोई नया सियासी पैगाम पार्टी हाईकमान तक पहुंचाने का काम किया ताकि अपनी प्रेशर पॉलिटिक्स को और धार दी जा सके। उनके धाम में ज्वालामुखी हलके के लोग भी पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक होशियार सिंह के घर धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा और सुलह के विधायक विपिन परमार ने शिरकत करके इलाके में चल रहीं कई चर्चाओं को ओर बल दे दिया। ये दोनों नेता होशियार सिंह के घर दोपहर को पहुंचे। सूत्र बताते हैं कि यहां पर इन तीनों नेताओं ने प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की।
होशियार सिंह के घर विपिन परमार और सुधीर शर्मा करीब डेढ़ घंटे तक रहे। बताया जा रहा है कि इन नेताओं की चर्चा के दौरान किसी को भी होशियार सिंह के घर के अंदर आने की इजाजत नहीं थी। जिससे इलाके में चर्चा रही कि कहीं कोई नई सियासी खिचड़ी तो नहीं पक रही। साथ ही दोनों नेताओं ने होशियार सिंह को भाजपा हाईकमान या किसी बड़े नेता का कोई संदेश तो नहीं दिया, इसके भी कयास लगाए जा रहे हैं। इसके बाद ये तीनों नेता मूहल पंचायत में पहुंचे।
जहां पर तीनों नेताओं ने एक बॉटनिकल पार्क का शुभारंभ किया। आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुधीर शर्मा, विपिन परमार और पूर्व विधायक होशियार सिंह ने हवन में आहुतियां डालीं। दोनों कार्यक्रम दो-तीन किमी की दूरी पर हुए और दोनों कार्यक्रम में नेताओं ने हवन-यज्ञ में आहूतियां डालीं। उधर पूर्व विधायक होशियार सिंह का इस बारे कहना है कि विधायक विपिन परमार और सुधीर शर्मा एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान एक बॉटनिकल पार्क का शुभारंभ किया गया।