ठियोग में एक सप्ताह के भीतर दूसरी ह#त्या, अब जेसीबी चालक को उतारा मौ#त के घाट

Shimla: Second murder within a week in Theog, now JCB driver killed

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग उपमंडल में एक सप्ताह के भीतर दूसरी हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ठियोग के सैंज में सोमवार शाम को रवि कुमार (35) निवासी नलोट, सुंदरनगर की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी अनिल (24) सोलन जिले के अर्की का रहने वाला है। वह सैंज के भोटका मोड़ पर मैकेनिक  का काम करता है और अपनी वर्कशॉप चलाता है। ठियोग अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं मौके से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बासा सैंज निवासी कुलदीप सिंह (47) ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि सोमवार शाम करीब 5:00 बजे रवि उनकी दुकान पर आया।

वह अक्सर उनकी और अनिल की वर्कशॉप पर आता रहता था। लेकिन सोमवार को रवि जैसे ही अनिल की वर्कशॉप में गया तो उसके वहां जाने के 5-7 मिनट बाद अनिल की दुकान से शोर सुनाई दिया। जैसे ही वह बाहर निकला तो देखा कि अनिल फोन पर किसी से जोर से बात कर रहा था और  रवि शटर के पास रखी क्रेट के नजदीक फर्श पर पड़ा था। फर्श पर काफी खून बह रहा था। इसके बाद आसपास माैजूद लोग भी माैके पर पहुंचे। अनिल और दूसरे लोग रवि को कार में ठियोग अस्पताल की तरफ ले गए लेकिन रवि ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी अनिल ने अपनी वर्कशॉप में रखे औजारों से रवि पर हमला कर उसकी हत्या की है। थाना प्रभारी  ठियोग जसवंत सिंह इस मामले की जांच कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *