हिमाचल तकनीकी शिक्षा बोर्ड: सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में 38 केंद्रों पर होगा लीट और पैट

LEET and PAT entrance exams will be held at 38 centres under the surveillance of CCTV cameras

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में 38 परीक्षा केंद्रों पर बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) और लेटरल एंट्री टेस्ट (लीट) लेगा। बोर्ड ने प्रदेश भर में पैट के लिए 29, जबकि लीट के लिए नौ परीक्षा केंद्र बनाए हैं। 18 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक डिप्लोमा इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर (पैट) और डायरेक्ट सेकंड ईयर (लीट) के लिए 25 मई को सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक परीक्षा होगी। जानकारी के अनुसार प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने इंजीनियरिंग कोर्स के तीन वर्षीय डिप्लोमा पैट और दो वर्षीय डिप्लोमा लीट के लिए मार्च माह में आवेदन मांगे हैं।

इसके लिए पात्र अभ्यर्थी सात मई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने में अभ्यर्थियों को दिक्कत न आए, इसके लिए तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश भर के बहुतकनीकी संस्थानों और आईटीआई में निशुल्क आवेदन करने की व्यवस्था की है। वहीं 18 मई को सुबह 10 बजे होने वाली बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) के लिए बोर्ड प्रबंधन ने प्रदेश भर में 29 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा होगी।

बोर्ड द्वारा बनाए गए इन परीक्षा केंद्रों में बिलासपुर, घुमारवीं, चंबा, बनीखेत, हमीरपुर, नादौन, सुजानपुर टीहरा, कांगड़ा, शाहपुर, धर्मशाला, नैरन पुखर, नूरपुर, पालमपुर, रिकांगपिओ, कुल्लू, मंडी, सुंदरनगर, जोगिंद्रनगर, सरकाघाट, करसोग, नाहन, शिमला, रामपुर बुशहर, रोहडू, सोलन, कंडाघाट, नालागढ़, ऊना और गगरेट शामिल रहेंगी। वहीं 25 मई को होने वाली लेटरल एंट्री टेस्ट (लीट) के लिए चंबा, धर्मशाला, हमीरपुर, सोलन, सुंदरनगर, शमशी, शिमला, रामपुर और ऊना जिला में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने मई में आयोजित होने वाली लीट और पैट की परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान अभ्यर्थियों से सात मई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे गए हैं। पैट के लिए प्रदेश भर में 29, जबकि लीट के लिए नौ परीक्षा केंद्र प्रदेश बनाए जाएंगे, जोकि सीसीटीवी सुविधा से लैस होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *