कीर्तन-जागरण के चढ़ावे से बेटियों के हाथ हो रहे पीले, बज रही शहनाई, जानें पूरा मामला

Daughters' hands are turning yellow due to the offerings of Kirtan-Jagran, Shehnai is playing

आज के दौर में चंद कट्टर मजहबी सोच वाले लोग जहां धार्मिक कार्यक्रमों की आड़ में नफरत फैलाने का काम करते हैं। वहीं, नाहन के कच्चा टैंक क्षेत्र के रामकिशन शर्मा भी हैं, जिन्होंने धार्मिक कार्यक्रमों को जरूरतमंद लड़कियों की शादी में सहयोग देने का जरिया बनाया हुआ है। खास बात यह है कि वे बिना धर्म और जाति देखे जरूरतमंद परिवारों की लड़की की शादी में आर्थिक सहयोग दे रहे हैं। 40 साल पहले रामकिशन नाहन फाउंड्री से रिटायर्ड हुए। उनके मित्र मनमोहन ने मनमोहन एंड पार्टी बनाई थी। यह पार्टी जागरण, कीर्तन और भजन करवाती है। करीब 20 साल पहले मनमोहन की मौत हो गई।

इसके बाद पार्टी की बागडोर रामकिशन शर्मा के हाथों में आ गई। उन्होंने 20 साल पहले जागरण और दूसरे धार्मिक आयोजनों से आर्थिक मदद देने की शुरूआत की। इस सोच के साथ शुरू हुई समाजसेवा। जब भी रामकिशन पास आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की ओर से लड़की की शादी में आर्थिक सहयोग देने की फरियाद आती है, वे टीम के सदस्यों से सलाह कर जागरण या कीर्तन का आयोजन करते हैं। ऐसे में उस कार्यक्रम में खर्चे निकालकर जो भी पैसा, गहने, वस्त्र या दूसरी सामग्री इकट्ठी होती है, वे लड़की के परिजनों को दे देते हैं। कार्यक्रम में लड़की के परिजन खुद मौजूद रहते हैं और वही सामग्री एकत्रित करते हैं।

20 साल में रामकिशन शर्मा अपनी पार्टी के माध्यम से धार्मिक आयोजन करवाकर अब तक 51 लड़कियों की शादी में आर्थिक मदद दे चुके हैं। इनमें कई मुस्लिम लड़कियां भी शामिल हैं। इन कार्यक्रमों में इनके सहयोगी शिवांश, राजेश, नरेंद्र कुमार, संजू अग्रवाल, शशांक शर्मा और कार्तिक धीमान पूरा सहयोग दे रहे हैं। सभी धार्मिक कार्यक्रम इनके सहयोग से ही पूरे किए जा रहे हैं।

रामकिशन शर्मा ने बताया कि उनकी पार्टी हर मंगलवार को हनुमान मंदिर में कार्यक्रम करती है। जब भी शादी वाले परिवार के जरूरतमंद लोग उनसे आर्थिक सहयोग की मांग करते हैं। वे जागरण या कीर्तन का आयोजन करते हैं। उसमें जो भी नकद राशि, गहने, वस्त्र या दूसरी सामग्री देवी मां के चरणों में अर्पित की जातो है, वे लड़की के परिवार को सौंप दी जाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *