बिलासपुर पुलिस स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ थाने का पुरस्कार, मंडी का बीएसएल कॉलोनी थाना दूसरे पर

Himachal Bilaspur police station gets best police station award Mandi BSL Colony police station comes second

प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने हिमाचल दिवस पर वर्ष 2024 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानों की घोषणा की। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने शीर्ष 3 पुलिस थानों का चयन किया है। बिलासपुर के सदर पुलिस स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया गया है। मंडी बीएसएल कॉलोनी थाना को दूसरा और पुलिस जिला नूरपुर के डमटाल थाना को तीसरा स्थान मिला है।

चंबा के पांगी में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में संबंधित पुलिस थानों के प्रभारियों को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने सम्मानित किया। पुलिस मुख्यालय ने सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों के मूल्यांकन में विभिन्न पुलिसिंग मापदंडों को शामिल किया गया है। इसमें अपराध नियंत्रण, विशेष और स्थानीय अधिनियमों (एनडीपीएस, आबकारी, शस्त्र, विस्फोटक) के तहत प्रभावी प्रवर्तन, वारंटों की तामील, उद्घोषित अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध विवेचना, साइबर अपराध की रोकथाम और वित्तीय धोखाधड़ी में रिकवरी, केस प्रॉपर्टी का निपटान, मलकाना प्रबंधन, महिलाओं और कमजोर वर्गों के विरुद्ध अपराधों की हैंडलिंग, सामुदायिक पुलिसिंग, सडक़ सुरक्षा, समय पर सत्यापन, लंबित मामलों की निगरानी और विभागीय अनुशासनात्मक जांच शामिल है। 

इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय ने महिला थाना ऊना को महिला अपराधों की संवेदनशील हैंडलिंग, शिकायत निवारण और सामुदायिक संपर्क में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य का सर्वश्रेष्ठ महिला थाना घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *