हिमाचल प्रदेश में आज फिर भारी बारिश, अंधड़ व ओलावृष्टि का ऑरेज अलर्ट; जानें मौसम अपडेट

Orange alert for heavy rain thunderstorm and hailstorm in Himachal Pradesh today weather update

हिमाचल में शनिवार को फिर भारी बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का ऑरेज अलर्ट जारी हुआ है। 20 अप्रैल तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिला में चोटियों पर बर्फबारी के आसार हैं। अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के आसार जताए गए हैं।

शुक्रवार को राजधानी शिमला सहित अधिकांश क्षेत्रों में दोपहर तक मौसम साफ रहा। शाम के समय हल्के बादल छा गए। कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चंबा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिला के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, सोलन, सिरमौर, मंडी और शिमला जिले के कुछ क्षेत्रों में इस दौरान ओलावृष्टि के आसार हैं।

विज्ञापनसक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और अन्य अनुकूल वायुमंडलीय स्थितियों के प्रभाव से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान जताया गया है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर 20 अप्रैल तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। इसके बाद पारे में बढ़ोतरी के आसार हैं।

दूसरी ओर बुधवार देर रात आए अंधड़ और बारिश से जिला कुल्लू में सबसे अधिक नुकसान बिजली बोर्ड को हुआ है। बंजार विधानसभा क्षेत्र में अभी 116 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद हैं। इससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चंबा में भी 40 ट्रांसफार्मर बंद हैं। उधर, वीरवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 16.6, सुंदरनगर में 15.1, भुंतर में 13.2, कल्पा में 7.5, धर्मशाला में 16.4, ऊना में 15.4, नाहन में 18.7, केलांग में 3.6, सोलन में 13.4, मंडी में 16.7, बिलासपुर में 16.2, हमीरपुर में 15.7, चंबा में 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *