कैश में डील, व्हाट्सएप पर कॉल से चल रहा चिट्टा तस्करी का नेटवर्क, कई बड़े खुलासे


 

Himachal Hamirpur Deals in cash chitta smuggling running through WhatsApp calls many big revelations

हमीरपुर जिले में हाल ही में चिट्टा तस्करी से जुड़े बड़े आरोपियों को दबोचने में सफलता मिली है। लाखों रुपये के चिट्टे के साथ एक नहीं बल्कि कई आरोपियों को जिला के विभिन्न थानों के तहत पुलिस ने धरा है। इस आरोपियों के बाहरी राज्यों के तस्करों से तार जुड़े हैं। इतना ही नहीं आरोपी तस्करी गैंग के संपर्क में पाए गए हैं जो कि शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में ऑपरेट कर रही है। आरोपियों से पूछताछ और जांच में तस्करी को लेकर अहम खुलासे हुए हैं।

दरअसल चिट्टा तस्करी करने वाले शातिर पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए व्हाट्सएप पर तस्करी का नेटवर्क चला रहे हैं। यह आरोपी एक दूसरे को भुगतान भी कैश में कर रहे हैं ताकि बैंकिंग लेनदेन साबित न हो और पुलिस जांच में तस्करी साबित न हो। भोरंज थाना के तहत पकड़े गए एक मामले में जांच में ऐसे ही खुलासे हुए हैं। सेऊ गांव निवासी आरोपी संजय से 130 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था। आरोपी ने नकदी देकर इस चिट्टे को खरीदा था।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने जिस तस्कर का नाम लिया है, उसे शिमला पुलिस ने पहले से दबोच लिया है, हालांकि दोनों में बैंक लेनदेन का कोई रिकॉर्ड नहीं है। इस मामले में कैश में डील हुई थी। शिमला निवासी युवक ने यह चिट्टा भोरंज पहुंचाया था। हालांकि उसके अगले दिन ही शिमला में इस युवक को पुलिस ने घर से चिट्टे सहित दबोच लिया था। दोनों आरोपियों की फोन नंबर की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। हालांकि पुलिस को यह भी शक है कि आरोपी व्हाट्सएप कॉल के जरिये एक दूसरे के संपर्क में थे। अकसर तस्करी से जुड़े आरोपी व्हाट्सएप का प्रयोग कर रहे हैं। पुलिस दोनों की मोबाइल लोकेशन को खंगालने में जुटी है।

दो बार रिमांड के बाद अब न्यायिक हिरासत में
आरोपी को दो बार दालत ने पुलिस रिमांड पर भेजा है। तीसरी दफा अदालत में पेशी के बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। आरोपी के खिलाफ पंजाब और सुंदरनगर में पहले ही दो केस दर्ज हैं। वह पंजाब में एक साल से अधिक समय तक जेल में रहा है।

आरोपी को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। मामले में हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। आरोपियों के कॉल डिटेल खंगाला जा रही है। प्रारंभिक जांच में कई खुलासे हुए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *