दराट और चाकू दिखा कंडाघाट के युवक से 1500 रुपये लूटे, आरोपी पंजाब निवासी; जांच में जुटी पुलिस

Himachal News Solan Rs 1500 looted from a youth of Kandaghat by showing axe and knife

कालका-शिमला एनएच पर डेढ़घराट के समीप पंजाब निवासी तीन बाइक सवारों ने कंडाघाट के युवक से लूटपाट की। रविवार सुबह करीब 9:00 बजे चाकू और दराट दिखाकर युवक से 1500 रुपये छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवकों को कंडाघाट के समीप दबोच लिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो नाबालिग हैं।

पुलिस के अनुसार सुबह कंडाघाट से करीब दो किलोमीटर दूर डेढ़घराट का 20 वर्षीय युवक साहिल कालका-शिमला एनएच पर पैदल दूध बेचने कंडाघाट जा रहा था। इस बीच उसके पीछे सोलन की तरफ से एक बाइक आई। इस पर तीन युवक सवार थे। एक युवक ने टाइम पूछा और दो ने दराट व चाकू दिखाकर सब पैसे देने को कहा। युवक के पास 1500 रुपये थे, वह उसनेजेब से निकलकर उन्हें दे दिए। इसके बाद आरोपी कंडाघाट की तरफ भाग गए। युवक ने पुलिस को सूचित किया। कंडाघाट पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चायल चौक के समीप नाका लगाया। जब कंडाघाट में आरोपियों ने नाका देखा तो उन्होंने बाइक सोलन की तरफ मोड़ ली।

पुलिस ने आधा किलोमीटर दूरी पर तीनों को पकड़ कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुखविंद्र पुत्र गोबिंद बाबा निवासी एसएएस नगर मोहाली पंजाब के रूप में की है। दो अन्य नाबालिग हैं।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों युवक छात्र हैं, जो मोहाली से शिमला के लिए निकले थे। वारदात में संलिप्त दोनों नाबालिगों को पीएमजेजेबी सोलन के समक्ष पेश किया जा रहा है। जबकि आरोपी सुखविंद्र को कोर्ट में पेश करने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *