हिमाचल में समर टूरिस्ट सीजन की बंपर शुरुआत, पर्यटन स्थल गुलजार, 80 फीसदी पहुंची ऑक्यूपेंसी

Bumper start of summer tourist season in Himachal, occupancy reaches 80 percent

हिमाचल प्रदेश में इस बार समर टूरिस्ट सीजन की बंपर शुरुआत हुई है। 15 अप्रैल से शुरू हुए टूरिस्ट सीजन के पहले ही हफ्ते में प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। वीकेंड पर पर्यटन स्थलों में ऑक्यूपेंसी 70 से 80 फीसदी पहुंच गई है। शिमला, कुफरी, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। आने वाले दिनों के लिए भी होटलों में एडवांस बुकिंग चल रही है। पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि मई और जून में पर्यटकों के हिमाचल पहुंचने का क्रम लगातार जारी रहेगा। पर्यटक वाहनों की संख्या बढ़ने से शिमला और मनाली में ट्रैफिक जाम की समस्या पेश आ रही है।

मैदानी राज्यों में भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। शिमला में बीते तीन दिनों से संख्या में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। राजधानी के अलावा साथ लगते पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में भी सैलानियों का तांता लगा है। मनाली में भी सैलानियों की संख्या बढ़ गई है। दिल्ली से मनाली पहुंचने वाली वोल्वो की संख्या में एक हफ्ते के भीतर दोगुना बढ़ोतरी हुई है। धर्मशाला और मैक्लोडगंज में सैलानियों की चहल-पहल बढ़ गई है। सैलानियों ने चंबा के डलहौजी का भी रुख करना शुरू कर दिया है।

ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने बताया कि समर टूरिस्ट सीजन की अच्छी शुरुआत हुई है। वीकेंड पर शिमला और मनाली सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ जुट रही है। नारकंडा के पर्यटन कारोबारी विक्रांत श्याम ने बताया कि प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट नारकंडा पहुंच रहे हैं, जिससे होटलों और होम स्टे की ऑक्यूपेंसी में इजाफा हुआ है। मनाली के होटल कारोबारी सन्नी शर्मा ने बताया कि मई के लिए इंक्वायरी आनी शुरू हो गई है। जून तक अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।

कालका-शिमला के बीच चलने वाली ट्रेनें एडवांस पैक
टूरिस्ट सीजन शुरू होने के बाद कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनें पैक चल रही हैं। बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से सैलानी हेरिटेज ट्रैक से होकर शिमला पहुंच रहे हैं। हिमालयन क्वीन में सबसे अधिक वेटिंग चल रही है, शिवालिक-डीलक्स एक्सप्रेस और कालका-शिमला एक्सप्रेस में भी सीटें कंफर्म नहीं हो पा रही। 15 मई तक गाड़ियों में लंबी वेटिंग चल रही है।

हिमाचल में समर टूरिस्ट सीजन की बंपर शुरुआत हुई है। शिमला, कुफरी, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी में टूरिस्टों की भीड़ जुट रही है। वीकेंड पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट हिमाचल पहुंचे हैं। टूरिस्ट सीजन में इस साल अच्छे कारोबार की उम्मीद है। – गजेंद्र चंद ठाकुर, अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ ऑल हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन

रोहतांग दर्रा मार्ग में मढ़ी तक जा सकेंगे पर्यटक
वहीं, पर्यटन स्थल रोहतांग को जोड़ने वाले मनाली-रोहतांग मार्ग बहाली का कार्य जोर पकड़ने लगा है। पर्यटक अब एनजीटी के नियमानुसार परमिट हासिल कर मढ़ी शार्ट फ्लाई पैराग्लाडिंग साइट तक जा सकेंगे। उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रविश ने इस बाबत अधिसूचना जारी की है। जानकारी के अनुसार पुलिस उपअधीक्षक केडी शर्मा की टीम ने सीमा सड़क संगठन की टीम के साथ सड़क का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान मढ़ी तक मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए उपयुक्त पाया था। एसडीएम मनाली की रिपोर्ट के बाद जिला दंडाधिकारी ने गुलाबा बैरियर को मढ़ी में शिफ्ट करने के भी निर्देश जारी किए। ऐसे में सैलानी अब रोहतांग दर्रे की तलहटी में स्थित मढ़ी में बर्फ का दीदार कर सकेंगे।

पर्यटन सीजन शुरू होने पर पर्यटक अब मनाली-रोहतांग मार्ग पर बर्फ का लुत्फ उठा सकेंगे। इससे मनाली के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने कहा कि मढ़ी जाने के लिए पर्यटकों को एसडीएम मनाली कार्यालय से ऑनलाइन परमिट लेना होगा। परमिट हासिल करने के बाद रोजाना 1200 वाहन मढ़ी तक जा सकेंगे। इससे अब पर्यटकों को सोलंगनाला, अटल टनल रोहतांग के अलावा रोहतांग दर्रा मार्ग में भी घूमने के लिए सुविधा मिलेगी। इस मार्ग में नवंबर 2024 से पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी थी। क्षेत्र में बर्फबारी होने के कारण इस मार्ग को हर बार नवंबप से अप्रैल तक यातायात के लिए बंद रखा जाता है। ऐसे में अब पर्यटक रोहतांग मार्ग में मढ़ी तक का सुहाना सफर कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *