लकड़ियां लेने गई महिला के ऊपर आ गया पेड़, मौके पर हुई मौ#त

 

Hamirpur News A tree fell on a woman who went to collect wood she died on the spot

थाना क्षेत्र सुजानपुर के अंतर्गत दाडला पंचायत के भलेठ गांव में मिहाड़पुर निवासी 48 वर्षीय महिला संतोष कुमारी के ऊपर पेड़ गिरने से मौत हो गई है। घटना रविवार प्रात करीब 11:00 की है। उक्त महिला रोजमर्रा के कार्य इत्यादि करने के लिए घर के साथ वाले जंगल से लकड़ियां इत्यादि लेने के लिए घर से निकली थी, लेकिन घर से कुछ ही दूरी पर उसकी मौत हो गई।

महिला की मौत की सूचना पंचायत उप प्रधान जगन कटोच ने सुजानपुर पुलिस को दी है मौके पर पहुंची सुजानपुर पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा गया है इससे पहले महिला के ऊपर गिरे पेड़ को कट्टर की सहायता से काटा गया जिसके बाद महिला का शव उस पेड़ के नीचे से निकाला गया।

सुजानपुर थाने में तैनात एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि करीब 11:00 बजे पंचायत उप प्रधान जगन कटोच द्वारा दूरभाष के माध्यम से सूचित किया गया कि उनकी पंचायत में एक महिला की मौत उसके ऊपर पेड़ गिर जाने से हो गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की पेड़ को कट्टर की सहायता से कटवाकर शव को उसके नीचे से निकाला और परिजनों के बयान कलमबद्ध करने के बाद महिला का शव मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा है जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि महिला घर से लकड़ियां लेने के लिए निकली थी और घर से कुछ दूरी पर लगे ऊई के पेड़ के नीचे आ जाने से उसकी मौत हो गई। बहरहाल मौके पर पहुंची सुजानपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *