
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को हिमाचल में उबाल रहा। घुमारवीं बाजार आधे दिन के लिए बंद रहा। जुब्बल-कोटखाई के गुम्मा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने विरोध प्रदर्शन किया और आतंकियों का पुतला भी फूंका। जिला मुख्यालय कुल्लू में भाजपा ने प्रदर्शन के बाद आतंकवाद का पुतला फूंका। बिलासपुर में काली पट्टियां लगाकर खिलाड़ी मैदान में उतरे। उधर, निजी स्कूल नैहरियां के बच्चों ने अंब बाजार में रोष रैली निकाली और एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। इसमें कहा गया कि हम पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या पर गहरा दुख और चिंता व्यक्त करते हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को घुमारवीं बाजार आधे दिन के लिए बंद रहा। स्थानीय व्यापारियों और संवेदना संस्था ने हमले के विरोध में रोष रैली भी निकाली। बुधवार सुबह संवेदना संस्था के आह्वान पर स्थानीय व्यापारी और नागरिक दकड़ी चौक पर एकत्र हुए। यहां से एसडीएम कार्यालय तक रोष रैली निकाली गई। प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद और सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों में गुस्सा देखने को मिला। रैली के बाद संस्था के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम घुमारवीं को सौंपा।
जिला मुख्यालय कुल्लू में भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन किया और आतंकवाद का पुतला फूंका।जिला भाजपा कुल्लू ने देव सदन के प्रांगण से लेकर ढालुपर चौक तक विरोध रैली निकाली और पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवादी मुर्दाबाद के नारे लगाए।
सोलन में हिंदू संगठनों ने ने सड़कों पर उतरकर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया। पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान हो बर्बाद, हमसे जो टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा, जय श्री राम समेत कई नारे लगाए गए। इस दौरान पाकिस्तान का पुतला भी फूंका गया। मुरारी मार्किट से पुराने उपायुक्त चौक तक रोष रैली निकली गई। इसके अलावा बद्दी में श्रीराम सेना हिमाचल और राष्ट्रीय बजरंग दल ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रर्दशन किया। एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
व्यापार मंडल का आज हिमाचल बंद का एलान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दहशतगर्दों की कायराना करतूत के विरोध में प्रदेश व्यापार मंडल ने एलान किया है कि 24 अप्रैल को सभी दुकानदार सुबह 11 बजे से अपनी दुकानें बंद रखेंगे।
ट्रक ऑपरेटर कश्मीर में जरूरी सामान की नहीं करेंगे ढुलाई
आतंकी हमले के विरोध में ऊना जिला ट्रक आपरेटर महासंघ के आह्वान पर बुधवार को तमाम ट्रक ऑॅपरेटर हड़ताल पर रहे। महासंघ ने कहा कि कश्मीर के लिए कोई भी ट्रक ऑपरेटर जरूरी सामान की ढुलाई नहीं करेगा। इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। सेब सीजन में भी जम्मू-कश्मीर में ट्रक नहीं भेजेंगे।
सेवानिवृत्त सैनिक बोले, हमें भेजो बॉर्डर पर
सेवानिवृत्त सैनिकों ने देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री सहित आर्मी के आलाधिकारियों को सख्त एक्शन लेने की मांग की है। साथ ही आर्मी आलाकमान से गुजारिश की है कि अगर इन दरिंदों को मौत के घाट उतारने में उनकी मदद चाहिए तो हम तैयार हैं।
मुस्लिम संगठनों ने भी की आतंकी हमले की निंदा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंक वादियों की ओर से पर्यटकों को मारे जाने की घटना के बाद नाहन शहर के मुस्लिम समुदाय में रोष पनपा हुआ है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए इसे हिंदुस्तान के सौहार्द, शांति और मोहब्बत को खत्म करने की साजिश करार दिया। बुधवार को कच्चा टैंक मस्जिद में दिन की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक हुई। इसमें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की ओर से निहत्थे बेकसूर लोगों को जान से मारने की घटना पर गहरा रोष प्रकट किया गया।
अंजुमन इस्लामिया के उपप्रधान कैप्टन सलीम अहमद, पूर्व प्रधान मुबारिक अली, इशाक, मौलाना रऊफ अहमद, इस्लाम आदि दर्जनों लोगों ने कहा कि आतंक वादियों ने जिस तरह से निहत्थे लोगों को उनका नाम पूछकर मारा। यह इस्लाम को बदनाम करने और हिंदुस्तान के सौहार्द, शांति और मोहब्बत को खत्म करने की साजिश है। उधर, पांवटा साहिब में आतंकी हमले को कायराना और बेहद शर्मनाक करार दिया। ऑल हिमाचल मुस्लिम संगठन प्रदेश अध्यक्ष नजाकत अली हाशमी ने कहा कि आतंकी हमला इंसानियत के खिलाफ एक संगीन गुनाह है।