पत्नी की मौ.त के बाद पति ने भी तोड़ा दम, एक ही चिता पर अंतिम संस्कार; सोलधा गांव का मामला

Himachal After death of wife husband also died last rites were performed on the same pyre Soldha village

विधानसभा क्षेत्र जवाली में दंपती ने जीवनभर साथ निभाने का वादा अंतिम सांस तक पूरा किया। पत्नी की मृत्यु के कुछ देर बाद पति ने भी दम तोड़ दिया। त्रिलोकपुर के सोलधा गांव में बुधवार को पति-पत्नी की अर्थी एक साथ उठी और एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। सोलधा गांव में ज्ञातो देवी (48) को मंगलवार की रात करीब 12 बजे हार्ट अटैक आया, उन्हें तुरंत सिविल शाहपुर अस्पताल लाया गया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने ज्ञातो देवी को मृत घोषित कर दिया। इस पर पत्नी की मौत की खबर सुनकर पति ठाकरू राम (56) की उसी समय तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों ने ठाकरू राम को तुरंत मेडिकल कॉलेज टांडा पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया गया। इसके बाद बुधवार को शाम तीन बजे के करीब गांव के श्मशानघाट में दंपती का अंतिम संस्कार किया गया। दोनों को मुखाग्नि उनके बेटे संजय कुमार दी। ज्ञातो देवी और ठाकरू राम का दूसरा बेटा दुबई में काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *