
थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत लाहड़ कोटलू पंचायत के सधवान गांव में बुधवार दोपहर एक महिला का कंकाल मिलने से क्षेत्र भर में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि यह कंकाल करीब तीन चार माह पुराना है। हालांकि सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी।
गांव में शिवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्थानीय निवासी चन्द्रशेखर की भूमि पर एक दीवार लगाने के लिए राजस्व विभाग और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में निशानदेही करवाई जा रही थी। जब यहां झाड़ियों की सफाई की जा रही थी तो पंचवटी पार्क के निकट छोटे नाले में कंकाल देखा गया। जिसकी गर्दन तथा सिर अलग पड़े थे और महिला के कपड़े कंकाल के साथ चिपके थे। एक बाजू में चूड़ी दिखाई दे रही थी। यह मात्र एक हड्डियों को ढांचा ही दिख रहा था।
लोगों की सूचना पर पंचायत प्रधान विपन कुमार ने पुलिस को सूचना दी। दोपहर साढ़े बारह बजे थाना प्रभारी निर्मल सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और कंकाल को कब्जे में ले लिया है जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने कहा कि मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि महिला की पहचान के लिए अन्य थानों से भी संपर्क किया गया है।