खनन रोकने गई पुलिस टीम पर चढ़ाया टिपर; एक जवान घायल, पीजीआई रेफर

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के रामपुर गुज्जरां खड्ड में खनन रोकने गई पुलिस टीम पर खनन माफिया ने टिपर चढ़ा दिया। इससे एक कर्मचारी घायल हो गया। घायल को नालागढ़ अस्पताल लाया गया, जहां से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है। वाहन संचालक अच्छर सिंह और एक टिपर चालक निर्मल कुमार फरार हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी जोघों की टीम सोमवार रात गांव समपुर गुज्जरां में खड्ड में हो रही माइनिंग का निरीक्षण करने पहुंची तो वहां पर एक जेसीबी व दो टिपर के साथ अवैध माइनिंग की जा रही थी।

जैसे ही जेसीबी व टिपर चालकों ने पुलिस को देखा तो तुरंत वाहनों के साथ भागने की कोशिश  चढ़ा दिया। इससे पुलिस टीम का एक सदस्य घायल हो गया। मौके से भाग निकले टिपर चालक आरोपी निर्मल कुमार और जेसीबी चालक नालागढ़ के घोलोंवाल निवासी रवि दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नालागढ़ के रामपुर गुज्जरां के रूप लाल और दोनों वाहनों के संचालक अच्छर अभी फरार हैं। गिरफ्तार चालक ने बताया कि जेसीबी व टिपर मालिक अच्छर ने माइनिंग के लिए भेजा था। एसपी विनोद धीमान ने कहा कि जेसीबी, टिपर चालकों व मालिक के खिलाफ पुलिस टीम को कुचलने व जान से मारने समेत अवैध खनन करने का मामला दर्ज कर लिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *