साढ़े तीन किमी लंबा होगा पंडोह बाईपास, 900 मीटर लंबी बनेगी टनल, दो बड़े पुल भी प्रस्तावित

Pandoh bypass will be 3.5 km long, tunnel will be 900 meters long

पंडोह-टकोली बाईपास प्रोजेक्ट के तहत पंडोह बाईपास करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबा होगा। इस बाईपास में एक 900 मीटर लंबी टनल भी बनेगी। इसका प्रस्ताव एनएचएआई की तरफ से बनाकर मंत्रालय को भेजा गया है। अलाइनमेंट स्वीकृति के बाद यहां कार्य होगा। इस अलाइनमेंट के अनुसार पंडोह डैम के दीदार पर्यटकों को नहीं हो पाएंगे। किरतपुर-मनाली फोरलेन में सभी प्रमुख शहर और कस्बे बाईपास हैं। मौजूदा समय में पंडोह बाजार से ही यातायात गुजर रहा है। यातायात पंडोह बाजार से पंडोह डैम होते हुए कैंची मोड़ रोपवे तक पहुंच रहा है।

प्रस्तावित अलाइनमेंट में जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) से यह बाईपास गुजरेगा और सामने वाली पहाड़ी से 900 मीटर लंबी टनल बनेगी। इस प्रोजेक्ट पर दो मेजर पुलों के अलावा अन्य छोटे पुल भी होंगे। मंत्रालय से अलाइनमेंट स्वीकृति के बाद यह कार्य धरातल पर शुरू होगा। पंडोह डैम की सुरक्षा को देखते हुए बीबीएमबी ने पूर्व में बनी अलाइनमेंट पर आपत्ति जताई थी। जिस पर नई सिरे से काम करते हुए अलाइनमेंट बनाई गई। पहले भेजे गए प्रस्ताव में मंत्रालय की तरफ से कुछ निर्देश मिले थे। जिन पर अब काम करते हुए पुनः मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है। एनएचएआई मंडी इकाई अब स्वीकृति का इंतजार कर रही है। बता दें कि पंडोह डैम के समीप कैंची मोड़ 2023 की आपदा में बुरी तरह से तहस नहस हो गया था। यहां विशालकाय हंगा लगाकर एनएच नए सिरे से बनाया आया है। 

दो या एक टनल बनाने पर मंत्रालय करेगा फैसला
मंडी से पंडोह के बीच चार मील के आसपास मौजूदा हालातों को देखते हुए टनल बनाने की योजना है। यहां एनएचएआई ने दो तरह के प्रस्ताव भेजे हैं। जिसमें दो टनल आवाजाही के लिए और एक टनल के साथ मौजूदा एनएच को आवाजाही के इस्तेमाल के लिए रखा गया है। अब मंत्रालय दोनों प्रस्ताव पर मंथन करने के बाद एक प्रस्ताव पर आगे बढ़ेगा।

प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। चार मील से टनल को लेकर दो प्रस्ताव भेजे गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *