
आईपीएल मैचों के दौरान धर्मशाला आने वाले क्रिकेट प्रेमियों को हवाई सेवा में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए दिल्ली-धर्मशाला हवाई रूट पर विशेष उड़ानें होंगी। एयरपोर्ट अथारिटी से विमानन कंपनियों ने उड़ानों के लिए बात की है। अब कितनी उड़ानें और कौन सी विमानन कंपनी इस हवाई रूट पर सेवाएं देंगी, इसका जल्द ही पता चल जाएगा। ये विशेष उड़ानें 4 से 11 मई तक होने वाले मैचों के लिए प्रस्तावित हैं।
धर्मशाला में 4 मई को पंजाब किंग्स का लखनऊ सुपर जायंटस के साथ शाम 07:30 बजे मैच होगा। इसके अलावा आठ मई को दिल्ली कैपिटल्स और 11 मई को पंजाब किंग्स की टीम मुंबई के साथ मैच खेलेगी। करीब 25 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में जहां प्रदेश भर से क्रिकेट प्रेमी पहुंचेंगे, वहीं देश-दुनिया भर से यहां पर सड़क और हवाई मार्ग से क्रिकेट प्रेमी पहुंचेंगे। इस समय दिल्ली-धर्मशाला हवाई रूट पर सात उड़ानें आवागमन करती हैं। गगल एयरपोर्ट पर आने वाले जहाजों में यात्रियों को बिठाने की क्षमता 70 से 80 के करीब रहती है। ऐसे में यहां पहुंचने वाले हजारों लोगों के लिए ये हवाई उड़ानें कम न पड़ें, इसके लिए आईपीएल मैचों के दौरान दिल्ली-धर्मशाला हवाई रूट पर विशेष उड़ानों से यात्रियों को पहुंचाया जाएगा। पहले से निर्धारित उड़ानें भी तय शेड्यूल के तहत ही होंगी।
मैचों के बीच हवाई किराये में होगी बढ़ोतरी
धर्मशाला में होने वाले तीन आईपीएल मैचों के चलते हवाई किराये में भी बढ़ोतरी हुई है। बुकिंग साइट के अनुसार आईपीएल मैचों के दौरान अधिकतम हवाई किराया 21 से 24 हजार के बीच दर्शाया जा रहा है। गगल एयरपोर्ट पर रूटीन में विमानन कंपनी स्पाइस जेट की चार, एलायंस एयर की एक और इंडिगो की दो उड़ानें कुछ चिन्हित दिनों पर पहुंचती हैं।
मौखिक तौर पर विशेष उड़ानें गगल एयरपोर्ट पर लैंड होने की बात कुछ विमानन कंपनियों ने कही है। यह विशेष उड़ानें आईपीएल मैचों के दौरान होंगी, ताकि यात्रियों को फ्लाइटों की संख्या कम न पड़े।