
हिमाचल प्रदेश के मंडी, हमीरपुर, चंबा के बाद अब कुल्लू जिले के सरकारी और निजी कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन की ओर से उपायुक्त को भेजे गए धमकी भरे ईमेल में 24 घंटे के भीतर कुल्लू में विभिन्न स्थानों पर बम विस्फोट की बात लिखी गई है।
ईमेल बृहस्पतिवार देर रात करीब 1:44 बजे भेजा गया है। उपायुक्त ने सभी विभागों को अलर्ट कर दिया। सुरक्षा को देखते हुए कुल्लू कॉलेज समेत कई स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी कर दी गई। कुल्लू पुलिस के साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।