चोटियों पर फाहे, शिमला में पेड़ गिरने से एनएच पर दो घंटे जाम

Spread the love
himachal weather snowfall rain in himachal Saturday meteorological department latest update

हिमाचल में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच शुक्रवार को कुल्लू और लाहौल की चोटियों पर फिर बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला सहित सोलन, बिलासपुर में झमाझम बादल बरसे। मैदानी जिलों में अंधड़ चला। मंडी की बल्ह घाटी और रामपुर के पंद्रह-बीस क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई। शिमला में टुटीकंडी के पास पेड़ गिरने से यातायात करीब दो घंटे ठप रहा। इससे तीन गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। बारिश-अंधड़ से आम, टमाटर, खीरे की फसल को नुकसान हुआ है। हमीरपुर में अंधड़ से 70 बिजली ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए। प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हिमाचल के कई क्षेत्रों में शनिवार को भी बारिश, बर्फबारी, ओलावृष्टि और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है

हिमाचल में वीरवार रात से जारी बारिश का दौर शुक्रवार दोपहर तक जारी रहा। शिमला, धर्मशाला, मंडी, सोलन, बिलासपुर और कुल्लू समेत कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। ओलों से सेब, गुठलीदार फलों, मटर समेत अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है। बारिश से गेहूं को भी क्षति हुई है। शिमला में झमाझम बारिश के बीच टुटीकंडी में चीड़ का बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया। इससे खलीनी-टुटीकंडी बाईपास पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। पेड़ गिरने से सड़क किनारे खड़ी तीन गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। निचले हिमाचल में अंधड़ और बारिश से भारी नुकसान हुआ है।

रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों में शुक्रवार सुबह रुक-रुक बर्फ के फाहे गिरे। हमीरपुर जिले में अंधड़ ने जमकर कहर मचाया। बमसन तहसील की ग्राम पंचायत नाड़सी के खंदेहड़ा गांव में स्लेटपोश मकान पर बिजली गिरी। इससे मकान की ऊपरी मंजिला में रखा सामान जलकर राख हो गया। चंबा में हल्की बारिश हुई। मंडी की बल्हघाटी में वीरवार देर शाम ओलावृष्टि से टमाटर और खीरा की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि से टमाटर की पौध से फूल झड़ गए।

रामपुर की कूट में वीरवार रात को भारी ओलावृष्टि से सेब की फसल को क्षति पहुंची है। करीब 10 से 15 मिनट तक रुक रुक कर ओलावृष्टि हुई। वहीं, रोहड़ू में भी कई जगह ओलावृष्टि से सेब को नुकसान पहुंचा है। ऊना में अंधड़ से आम की 30 फीसदी फसल को नुकसान पहुंचा है। तेज हवाओं से आम के पेड़ों पर लगे फल गिर गए। वहीं, खेतों में काटकर रखी गेहूं की फसल भीग गई। कांगड़ा में शुक्रवार दोपहर हल्की बारिश भी हुई। वहीं, धौलाधार की पहाड़ियों पर हल्का हिमपात हुआ।

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में आठ मई तक लगातार बारिश का दाैर जारी रहने की संभावना है। इस दौरान, कई स्थानों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने और बिजली चमकने का येलो अलर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *