हिमाचल में आज से लगातार दो दिन कैबिनेट बैठकें, कई बजट घोषणाओं पर लगेगी मुहर

Spread the love

 
 

hp cabinet meeting decision today live updates:  many budget announcements will be approved

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्ख सोमवार और मंगलवार को लगातार दो दिनों तक कैबिनेट की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। सोमवार को मंत्रिमंडल की पहली बैठक दोपहर 12:00 बजे के बाद शुरू हुई। ऐसा पहली बार हो रहा कि लगातार दो दिन मंत्रिमंडल की बैठकें रखी गई हैं। बताया जा रहा है कि एजेंडे ज्यादा होने की वजह से मंत्रिमंडल की बैठकें दो दिन लगातार होंगी। इन बैठकों मुख्यमंत्री की कई बजट घोषणाओं पर मुहर लगाई जाएगी। 

 कैबिनेट बैठक के बाद ही राज्य चयन आयोग हमीरपुर के आवेदन शुल्क की दरों पर अंतिम मुहर लगेगी। आयोग ने 600 रुपये शुल्क का प्रपोजल सरकार को सौंपा था लेकिन इस पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सहमत नहीं हुए थे। आवेदन शुल्क तय होने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *