
हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान है। इस दाैरान कई भागों में अंधड़-ओलावृष्टि का भी येलो-ऑरेंज अलर्ट है। वहीं बीते दिनों हुई बारिश से कई भागों में व्यापक नुकसान हुआ है। चंबा जिले के चेली गांव के डोंडरा नाला में शनिवार रात बादल फटने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की नाले में बहने से मौत हो गई। 150 भेड़-बकरियां भी नाले में बह गईं। उधर, राजधानी शिमला में दोपहर बाद करीब 1:30 बजे ही अंधेरा छा गया। इस बीच गर्ज के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि हुई। कुल्लू में 9 घंटे हुई बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। ओले गिरने से फलदार पौधों और गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में 5 से 11 मई तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दाैरान कई भागों में ओलावृष्टि के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का ऑरेंज-येलो अलर्ट है। हवाओं की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है। 5 से 9 मई तक कई भागों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं 10 व 11 मई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। उधर, अगले 3-4 दिनों के दौरान राज्यों के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। इसके बाद अगले 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। अगले 4-5 दिनों के दौरान राज्यों के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
कहां कितनी बारिश
बीते 24 घंटों के दाैरान काहू में 74.1, कंडाघाट 56.2, मालरांव 45.0, श्री नयना देवी 38.6, जोत 36.0, कसौली 21.0, शिमला 19.2, धर्मपुर 18.2, कुफरी 16.0, गोहर 12.0, चंबा 12.0 व देहरा गोपीपुर में 11.3 मिलीमीटर बारिश हुई।
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 10.5, सुंदरनगर 17.0, भुंतर 15.5, कल्पा 6.6, धर्मशाला 12.6, ऊना 17.6, नाहन 17.1, केलांग 4.1, पालमपुर 14.0, सोलन 13.5, मनाली 10.9, कांगड़ा 18.2, मंडी 17.9, बिलासपुर 17.7, हमीरपुर 17.7, चंबा 14.4, डलहाैजी 10.3, जुब्बड़हट्टी 13.6, कुफरी 8.4, कुकुमसेरी 5.8, नारकंडा 7.4, भरमाैर 11.2, रिकांगपिओ 10.1, सेऊबाग 13.0, धाैलाकुआं 20.2, बरठीं 17.4, कसाैली 13.3, पांवटा साहिब 25.0, सराहन 11.4, नेरी 19.7 व बजाैरा में 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।