ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीएम सुक्खू का कुल्लू दाैरा रद्द, उच्चस्तरीय बैठक में ताजा हालात पर हुई चर्चा

Spread the love
Operation Sindoor: After the Indian Army's attack on terrorist hideouts in Pakistan, CM's Banjar tour cancelle

ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपना बंजार दौरा रद्द कर दिया है। ताजा हालात की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता करने के बाद राज्य सचिवालय शिमला में मीडिया से बातचीत में सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को भारतीय सेना पर गर्व है और सेना के तीनों अंगों ने जिस प्रकार से सटीक कार्रवाई की है, उसके लिए प्रदेशवासी गौरवान्वित हैं। जिस तरह से पहलगाम में पर्यटकों पर किए नृशंस आतंकी हमले का जवाब दिया गया है, उसके लिए सभी प्रदेशवासी सेना की इस कार्रवाई के लिए गौरवान्वित है। हिमाचल प्रदेश के लोग देश के साथ और सेना के साथ खड़े हैं। प्रदेशवासी देश के साथ खड़े होकर एकता और अखंडता का संदेश दे रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के लोगों ने पहले भी देश के लिए बलिदान दिए हैं। सबसे ज्यादा परमवीर चक्र हिमाचल प्रदेश को मिले हैं। 

स्कूलों में अवकाश के लिए स्थिति के अनुसार होगा फैसला
सीएम सुखविंद्र सिंह सूक्खू ने कहा कि राज्य सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक इसलिए बुलाई गई है, क्योंकि हमारा एरिया भी बॉर्डर एरिया में आता है। कोई अनहोनी न हो, उसके लिए प्रशासन जागरूक रहे। सुक्खू ने कहा कि सभी जिलाधीशों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। उन्हें तकनीक के आधार पर इनपुट का इस्तेमाल करने को कहा गया है। विशेषकर हिमाचल प्रदेश के सीमा क्षेत्रों में स्कूलों की समीक्षा करने को कहा गया है। उपायुक्तों को इनमें अवकाश के लिए स्थिति के अनुसार फैसला करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कार्रवाई को दुश्मन देश करता है तो हम कार्रवाई करने को तैयार हैं। कई बार दुश्मन देश की ओर से सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार किए जाते हैं, उस पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादा भीड़भाड़ नहीं हो, इस बारे में निर्देश आए हैं। इसलिए उन्होंने बंजार का दौरा रद्द किया है, क्योंकि वहां पर चार हजार लोग जुट रहे थे।

गगल  हवाई अड्डा नागरिक उड़ानों के लिए बंद
लोक निर्माण मंत्री का बंजार दाैरा भी रद्द हुआ है। केंद्र सरकार ने विशेष एडवाइजरी जारी कर सभी हवाई हड्डों को सील करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।प्रदेश में हवाई यात्राओं को स्थगित किया गया है। हवाई अड्डों का बंद कर दिया गया है।  सभी सीमा क्षेत्र अलर्ट पर है। संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। युद्ध के आसार को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट किया। खाद्य सामग्री समेत अन्य जरूरी वस्तुओं का स्टॉक रखने को कहा है। गगल एयरपोर्ट 9 मई तक नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है। सिर्फ सेना के लिए इसका इस्तेमाल होगा। 

रात 7:20 से 7:30 तक रहेगा ब्लैकआउट, बजेंगे हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन
शिमला शहर में मॉक ड्रिल ऑपरेशन अभ्यास 7 मई को शाम 4:00 बजे आयोजित होगा। इस दौरान उपायुक्त कार्यालय परिसर और संजौली क्षेत्र के पार्किंग में ऑपरेशन अभ्यास किया जाएगा। वहीं शहर में शाम 7:20 बजे से लेकर 7:30 तक पूरे शहर शिमला में ब्लैकआउट किया जाएगा। जिला प्रशासन सुबह 10:00 बजे से ही मॉक ड्रिल की तैयारियां शुरू करेगा।  उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि लोग प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें और ऑपरेशन अभ्यास में सहभागिता निभाएं। मॉक ड्रिल में निकासी योजनाओं का अभ्यास होगा, जिसमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बज सकते हैं। सायरन बजने पर तुरंत खुले इलाकों से हट जाएं और किसी सुरक्षित इमारत, घर, या बंकर में शरण लें। इसके अलावा नजदीकी इमारत में प्रवेश करें और सायरन बजने के बाद सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का अभ्यास करें।  क्रैश ब्लैकआउट के दौरान सभी लाइटें बंद कर दी जाएंगी। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, अतिरित जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था पंकज शर्मा, उप मंडलाधिकारी (ना) ग्रामीण मनजीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *