भारत ने पाकिस्तान-पीओके के अंदर तबाह किए आतंकियों के नाै ठिकाने ,लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने…

Spread the love
Operation Sindoor: India destroyed nine terrorist hideouts inside Pakistan and POK, people said this

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में दहशतगर्दों के नौ ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक कर लिया है। भारत की तीनों सेनाओं ने 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया। वहीं भारत के आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए लिखा- जय हिंद, जय भारत। वहीं  उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने  पोस्ट में लिखा- जय हिंद, जय हिंद की सेना। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का काम शुरू।भारत माता की जय। 

ऑपरेशन सिंदूर करके बहुत बड़ा बदला लिया: बिंदल
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने जारी बयान में कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जिस तरह से हमारे देश की बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया था। ऑपरेशन सिंदूर में भारत की तीनों सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर करके बहुत बड़ा बदला पाकिस्तान और आतंकवादियों से लिया है। हम तीनों सेनाओं के जांबाजों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिस तरह से उन्होंने देश को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया और ऑपरेशन सिंदूर को कामयाब किया। 

मुख्यमंत्री का बंजार दौरा रद्द, आपात बैठक बुलाई
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बंजार दौरा रद्द कर दिया है। ताजा हालात की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश सचिवालय में आपात बैठक बुलाई है। थोड़ी देर बाद होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री प्रदेश के उच्च अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। लोक निर्माण मंत्री का बंजार दाैरा भी रद्द हुआ है।  केंद्र सरकार ने विशेष एडवाइजरी जारी कर सभी हवाई हड्डों को सील करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम आगामी समय के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *