शिमला में झमाझम बारिश, प्रदेश के कई भागों में एक सप्ताह तक बरसते रहेंगे बादल

Spread the love
Himachal Weather: Heavy rain in Shimla, clouds will keep raining in many parts of the state for a week

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। राजधानी शिमला में आज झमाझम बारिश हुई। जिले के अन्य भागों में भी बारिश दर्ज की गई है। इससे मई में भी ठंड महसूस की जा रही है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के कई भागों में 16 मई तक माैसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। बीते 24 घंटों के दाैरान शिलारू में 43.6, जुब्बड़हट्टी 34.5, कटौला 28.3, जटौन बैराज 22.0, मंडी 21.2, सराहन 19.5, नारकंडा 16.0, शिमला 12.4 व चौपाल में 10.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
माैसम विभाग के अनुसार 10 मई को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 11 और 12 मई को निचले पहाड़ी-मैदानी, मध्य पहाड़ी व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 13 से 16 मई तक राज्य के मध्य पहाड़ी और ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार हैं।  अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है। इसके बाद अगले 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरने के आसार हैं। अगले 4-5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान 
शिमला में न्यूनतम तापमान 13.6, सुंदरनगर 19.6, भुंतर 17.7, कल्पा 9.2, धर्मशाला 17.2, ऊना 17.7, नाहन 19.7, केलांग 7.7, पालमपुर 19.0, सोलन 16.0, मनाली 13.9, कांगड़ा 21.2, मंडी 19.1, बिलासपुर 20.8, हमीरपुर 21.1, जुब्बड़हट्टी 15.0, कुफरी 11.3, कुकुमसेरी 4.8, नारकंडा 8.5, भरमाैर 12.3, रिकांगपिओ 12.3, धाैलाकुआं 22.1, बरठीं 20.6, कसाैली 18.1, पांवटा साहिब 23.0, सराहन 10.7, ताबो 13.3, बजाैरा 18.1 व नेरी में 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मई से अब तक सामान्य से 31 फीसदी अधिक बारिश
राज्य में 1 से 10 मई तक सामान्य से 31 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि के लिए 22 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 28.9 मिलीमीटर बारिश हुई। बिलासपुर में सामान्य से 351, हमीरपुर 331, कांगड़ा 123, मंडी 145, शिमला 116, सिरमाैर 309, सोलन 269 व ऊना में 89 फीसदी अधिक बारिश हुई। इसी तरह चंबा में सामान्य से 1, किन्नाैर 78, कुल्लू 28 व लाहाैल-स्पीति में 47 फीसदी कम बारिश हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *