मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- शिफ्ट नहीं होंगे प्रमुख विभाग, कर्मी स्वेच्छा से छोड़ेंगे शिमला

Spread the love

 

Himachal Pradesh CM Sukhu said major departments will not be shifted employees will leave Shimla voluntarily

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि विभागों के कार्यालय और अन्य प्रमुख दफ्तर शिमला में ही रहेंगे। शिमला में प्रमुख विभाग और कार्यालय जहां हैं, उन्हें शिफ्ट करने का कोई विचार नहीं है। न ही सरकारी कर्मचारियों को शिफ्ट किया जाएगा। उनके स्थान पर दूसरे कर्मचारियों की नियुक्ति होगी। नए-नए आयोग जैसे जीएसटी कमीशन, रेरा या अन्य आयोग बनाए जा रहे हैं, उन्हें यहां से शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिमला में भीड़भाड़ को कम करना है। मुख्यमंत्री की गाड़ी ने ही जाना है तो लंबी लाइन लग जाती है या यातायात जाम हो जाता है। अब शिमला के सर्कुलर रोड को चौड़ा करने के लिए आदेश तो दिए हैं।

सोमवार को मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार एक हजार करोड़ रुपये के भवन बनाकर चली गई। यह भवन खाली पड़े हैं। जब सड़क मार्ग से वापस आ रहा था तो भराड़ीघाट के पास पर्यटन विभाग का कार्यालय है, वहां ट्रक खड़े हैं और जगह खाली पड़ी हुई है। ऐसी सब जगहें जो खाली पड़ी हैं, जिनमें करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए हैं। धर्मशाला और मंडी में ऐसी जगहें होंगी तो वहां के लिए शिफ्ट किया जाएगा। जो पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां की ट्रैफिक की समस्या बहुत बड़ी है। सुबह के समय चार किलोमीटर के सफर को तय करना है तो एक घंटा लग जाता है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि जिनके लिए जगह उपलब्ध है, उन्हें शिफ्ट करने के बारे में विचार कर रही है। जैसे कि वन विभाग का वाइल्ड लाइफ का कार्यालय शिफ्ट किया गया है, क्योंकि सबसे बड़ा पौंग डैम का रामसर क्षेत्र में है। यह विश्वस्तरीय साइट है। मगर वन विभाग के कर्मचारी विशेषकर महिलाएं आदि से विकल्प लिया जाएगा कि वे शिमला रहना चाहती हैं तो वहां सेवाएं देंगी। उनके परिवार के बच्चे पढ़ रहे होंगे या कोई पढ़ाई कर रहा होगा। बड़े अधिकारियों को वहां शिफ्ट किया जाएगा, जहां-जहां कार्यालयों के भवन बने हैं।

हिमाचल आएं पर्यटक, यहां शुद्ध वातावरण का आनंद लें : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटकों का सबका स्वागत करती है कि वे हिमाचल आएं। वह देश के पर्यटकों और राज्य के नागरिकों से कहना चाहेंगे कि जो भी हिमाचल घूमना आना चाहते हैं और स्वच्छ वायु व वातावरण का आनंद उठाना चाहते हैं, उन्हें कहना चाहेंगे कि यहां सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब युद्ध जैसी स्थिति थी तो भी काफी पर्यटक यहां आए। न तो पहले और न ही भविष्य में यहां पर किसी अनहोनी होने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *