
नूरपुर के अंतर्गत प्रांगणा गांव के निकट चक्की खड्ड में रविवार देर रात एक जिंदा बम मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। किसी अज्ञात व्यक्ति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाके को तुरंत सील कर दिया। सोमवार सुबह सेना की निगरानी में बम को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया।
डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने बताया कि देर रात पुलिस को फोन पर एक संदिग्ध वस्तु की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर वह बमनुमा वस्तु काफी पुरानी, लेकिन सक्रिय प्रतीत हो रही थी। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया और सेना को सूचित किया गया। सोमवार को सेना की विशेष टीम ने मौके पर पहुंचकर बम को निष्क्रिय किया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी भी संदिग्ध वस्तु पर नजर पड़े तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।