हिमाचल प्रदेश में बनीं 57 समेत 196 दवाओं के सैंपल फेल, कहीं आपने भी तो नहीं किया सेवन

Spread the love
drug alert: Samples of 196 medicines including 57 made in Himachal Pradesh failed, did you also consume them?

देशभर में निर्मित 196 दवाओं के सैंपल जांच में फेल हो गए हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश में बनीं 57 दवाएं भी शामिल हैं, जिनके सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। हैरत की बात है कि कई नामी कंपनियों के सैंपल जांच में ठीक नहीं पाए गए हैं। इनमें कई दवाइयां हिमाचल के फार्मा हब बद्दी में बनी हैं। जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए, उनमें अल्मोक्स-500 कैप्सूल निमोनिया से बचाव, सोडियम क्लोराइड इंजेक्शन शरीर में सोडियम व पानी की कमी को पूरा करने, रबेप्राजोल इंजेक्शन अल्सर से निपटने में काम आता है।

इनके अलावा बच्चों को बुखार में देने वाली लिक्विड पेरासिटामोल का सैंपल भी ठीक नहीं आया है। राज्य प्रयोगशाला की ओर से 37 व सीडीएसओ (सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन) की ओर से लिए गए सैंपलों में 20 मानकों पर सही नहीं पाए गए हैं। बद्दी की मर्टिन एवं ब्राउन कंपनी के चार व केपटेप कंपनी के आठ सैंपल फेल हुए हैं। राज्य प्रयोगशाला की ओर से लिए गए देश की 60 दवाओं के सैंपल फेल हुए, जिनमें हिमाचल की 20 दवाएं शामिल हैं।

सीडीएसओ की ओर से लिए गए देश में बनीं 136 दवाइयों के सैंपल फेल हुए है, जिनमें हिमाचल की 37 दवाएं शामिल हैं। राज्य ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने बताया कि जिन कंपनियों की बनी दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं, उन्हें नोटिस जारी करके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे। बाजार से स्टाॅक को वापस मंगवाया जाएगा। विभाग स्वयं भी सैंपलों की जांच करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *