
अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदर जीत सिंह(एमएस) बिट्टा बुधवार सुबह जेड प्लस सुरक्षा के साथ शाहपुर पहुंचे। शाहपुर पहुंचने पर बिट्टा ने बीते दिनों में पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी में बलिदान हुए सूबेदार मेजर पवन जरियाल की माता किशो देवी को गले लगाकर सांत्वना दी। इसके साथ ही उन्होंने शहीद के पिता पूर्व सैनिक गरजो सिंह, पत्नी सुषमा देवी, पुत्र अभिषेक कुमार, बेटी अनामिका से भी बातचीत की। उन्होंने बलिदानी के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया।
साथ ही कहा कि अगर किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता पड़ती है तो वह सीधा उनसे संपर्क करें। उन्होंने परिवार से कहा कि वह बलिदानी के बेटे के दस्तावेज तैयार रखें। बेटे की नौकरी को लेकर वह सरकार से बातचीत करेंगे। इस मौके पर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया, पार्षद शुभम शर्मा, आजाद, सचिव प्रदीप दीक्षित, विकास, सुखदेव, विजय कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। बता दें, मनिंदर जीत सिंह बिट्टा भारत के एक राष्ट्रवादी सामाजिक कार्यकर्ता हैं। बिट्टा पंजाब में बेअंत सिंह की सरकार में मंत्री रह चुके हैं और भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। वह अपने फ्रंट के बैनर तले सामाजिक कार्यों में जुड़े रहते हैं। बिट्टा मुख्य रूप से शहीद सैनिकों और आतंकवादी घटना में शहीद हुए लोगों के परिवार वालों लिए काम करते हैं। साथ ही वह देश से आतंकवाद के खात्मे के लिए भी तरह-तरह के मुहीम चलाते रहते हैं।