केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को एमडीआर सड़कों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए 120.63 करोड़ रुपये की राशि जारी की है।
हिमाचल प्रदेश में प्रमुख जिला सड़क (एमडीआर) के निर्माण कार्यों में देरी नहीं होगी। केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को एमडीआर सड़कों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए 120.63 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय अवर सचिव शशि भूषण कुमार ने इसको लेकर हिमाचल सरकार को पत्र भेजा है। इसके अलावा केंद्र सरकार ने पहले जारी किए गए पैसे के खर्चों का ब्योरा मांगा है। इसको लेकर यूसी देने की बात कही गई है।
हिमाचल में 20 से ज्यादा एमडीआर सड़कों के काम चल रहे हैं। इन सड़कों से जिलों को जोड़ा जाना है। जिन सड़को के कार्यों को किया जा चुका है। अगर उन्हें चौड़ा करना और मरम्मत की जानी है, इसमें भी इस राशि को उपयोग में लाया जा सकता है। सीआआईएफ के तहत हिमाचल को यह राशि जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि तत्तापानी से सलापड़, जिला शिमला, सिरमौर और कांगड़ा में प्रमुख जिला सड़कों के निर्माण कार्य चल रहे हैं। यह सड़कें एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंच चुकी है लेकिन इन्हें पक्का करने के लिए पैसे की कमी खल रही थी। ऐसे में हिमाचल सरकार ने केंद्र को पैसा जारी करने का प्रस्ताव भेजा था। इसकी स्वीकृति मिलने से कार्य आगे बढ़ पाएगा। इसके अलावा हिमाचल सरकार ने केंद्र को 150 करोड़ रुपये जारी करने को पत्र लिखा है। इसको लेकर भी हिमाचल सरकार ने केंद्र को यूसी भेज दिए हैं।