बुजुर्ग महिला ने पोते पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Spread the love

शिमला जिले की  उपतहसील जांगला में एक 65 वर्षीय महिला ने अपने ही पोते पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की  उपतहसील जांगला में एक 65 वर्षीय महिला ने अपने ही पोते पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह पति की मौत के बाद अपने घर में अकेली रहती है।

3 जुलाई को दोपहर बाद 25 वर्षीय पोता उसके कमरे में आया। इसके बाद उसने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवक ने दादी को जान से मारने की धमकी दी। महिला ने इसकी शिकायत 7 जुलाई को पुलिस थाना में की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। उधर, डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की तलाश जारी है। 

उधर, शोघी में सेवानिवृत्त कैप्टन से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उस समय उनके ऊपर हमला किया जब वह पशुओं को घास लेकर आ रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच संपत्ति विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी चल रही थी।

शिकायतकर्ता पीडी शर्मा ने बताया कि 6 जुलाई को रात 8:30 बजे के करीब पवाड़ डाबरु से पशुओं के लिए घास लेकर आ रहे थे। इसी दौरान जब वह स्थानीय व्यक्ति के मकान के पास से गुजर रहे थेे तो किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद आरोपियों ने मुक्कों और लातों से मारना शुरू कर दिया। इस मारपीट में बुजुर्ग के सिर, चेहरे, टांगों और आंखों में चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ता के बयान दर्जकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *