हिमाचल प्रदेश में अभी भी 174 सड़कें, 162 बिजली ट्रांसफार्मर बाधित,

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में 174 सड़कें, 162 बिजली ट्रांसफार्मर और 755 जल आपूर्ति योजनाएं अभी भी बाधित हैं। वहीं, वीरवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

राजधानी शिमला और मंडी में बुधवार दोपहर को हल्की बारिश हुई। सिरमौर के धौलाकुआं में बादल झमाझम बरसे। प्रदेश में 174 सड़कें, 162 बिजली ट्रांसफार्मर और 755 जल आपूर्ति योजनाएं अभी भी बाधित हैं। मंडी जिले में सबसे अधिक 136 सड़कें, 151 बिजली ट्रांसफार्मर व 137 जल आपूर्ति योजनाएं बंद हैं। इसके अलावा धर्मशाला, नूरपुर और देहरा में 603 पेयजल योजनाएं ठप हैं। वीरवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। शुक्रवार और शनिवार को मौसम साफ रहने के आसार हैं।

प्रदेश के कई भागों में बारिश का दाैर लगातार जारी है। बुधवार दोपहर को शिमला में भी हल्की बारिश हुई। दोपहर बाद धूप खिली। कुल्लू जिला के बंजार व आनी में तेज बारिश हुई। ऊना जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह के समय बारिश हुई। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। जिले में दिनभर बादल छाए रहे। कांगड़ा जिले में बुधवार को सुबह के समय कुछ स्थानों पर बारिश हुई।

जिला मुख्यालय धर्मशाला, ज्वालाजी, खैरा और थुरल सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश से मौसम सुहावना रहा। इसके बाद दिन भर बादलों के बीच हल्की धूप खिली रही। चंबा जिला मुख्यालय में सुबह हल्की बूंदाबांदी से मौसम ठंडा रहा। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 10, 13, 14 और 15 जुलाई को राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 11 और 12 जुलाई को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। उधर, मंगलवार रात को नाहन में 70.0, नंगल बांध में 36.0, धौलाकुआं-देहरा गोपीपुर में 29.0, आरएल बीबीएमबी में 21.0, गोहर-रोहड़ू में 20.0, शिमला में 10.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

क्षेत्रअधिकतम तापमान
ऊना33.0
बिलासपुर32.8
बरठीं30.9
धौलाकुआं30.6
धर्मशाला30.0
रिकांगपिओ30.0
मंडी29.0
सोलन29.0
चंबा28.1
कांगड़ा28.8
नाहन27.8
शिमला24.4
मनाली22.8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *