किन्नौर कैलाश यात्रा 15 जुलाई से, 200 रुपये लगेगा ग्रीन टैक्स;

Spread the love

किन्नौर कैलाश यात्रा की तैयारियों को लेकर उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाइक की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय सभागार में बैठक हुई। बता दें कि यात्रा 15 जुलाई से 30 अगस्त तक चलेगी।
 

किन्नौर कैलाश यात्रा 15 जुलाई से 30 अगस्त तक चलेगी। 200 रुपये ग्रीन शुल्क जमा करने पर ही श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति मिलेगी। यात्रा के लिए 11 जुलाई से श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पोर्टल और 14 जुलाई से ऑफलाइन सेवा मिलेगी। यात्रा की तैयारियों को लेकर उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाइक की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय सभागार में बैठक हुई। कल्थाइक ने बताया कि यात्रा तांगलिंग गांव से आरंभ होगी। पूर्वनी कंडे से यात्रा पर विचार मार्ग की स्थिति का जायजा लेने के उपरांत ही लिया जाएगा। यात्रियों को पंजीकरण-पत्र और चिकित्सा प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। तांगलिंग गांव के मलिंग खट्टा में बेस कैंप स्थापित होगा। यहां पर यात्रियों की चिकित्सा जांच होने के बाद 200 रुपये ग्रीन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे।

वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी मनमोहन सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने पुलिस, वन, होमगार्ड और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभाग से तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों की सूची 11 जुलाई तक उपलब्ध करवा दें। उन्होंने एक त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन करने के भी निर्देश दिए, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने यात्रियों से भी आग्रह किया है कि यात्रा की पवित्रता को बनाए रखने में सहयोग करें। अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान हर प्रकार की चिकित्सा आवश्यकता को पूर्ण करें।

गणेश पार्क में बड़े ऑक्सीजन सिलिंडर और चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध रहेंगे। पार्वती गुफा में पैरा मेडिकल दल और छोटे ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता रहेगी। ऑनलाइन फॉर्म और अधिक जानकारी के लिए यात्री वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर आदेशक प्रथम वाहिनी गृह रक्षा किन्नौर सुरेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, उप पुलिस अधीक्षक नवीन जालटा, खाद्य आपूर्ति अधिकारी धनवीर ठाकुर, यात्रा कमेटी के प्रधान प्रीतम सिंह, नरेश कुमार, भूपेंद्र सिंह, राधिका नेगी और परमजीत नेगी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *