अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पीजीआई सैटेलाइट सेंटर का निर्माण तय किए गए लक्ष्य से एक साल विलंब से हो रहा है।
सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पीजीआई सैटेलाइट सेंटर का निर्माण तय किए गए लक्ष्य से एक साल विलंब से हो रहा है। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर 2025 तक इसका निर्माण कार्य पूरा करके ओपीडी से लेकर आईपीडी की सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं के निर्माण कार्य में भी कमी पाई गई है।
उन्होंने अधिकारियों को आगामी छह माह में तमाम तरह के विकास कार्य को अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए हैं। दिशा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे कनेक्टिविटी को और बेहतरीन करने के लिए हरिद्वार-ऊना एक्सप्रेस को अंब से चलाकर विस्तारीकरण किया गया है। इसके अलावा हिमाचल एक्सप्रेस में तमाम तरह की सुविधा हो, इसको लेकर रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। रेलवे की कनेक्टिविटी तलवाड़ा से लेकर अन्य जगह तक की जाए इस दिशा में प्रयास किया जा रहे हैं।